ऑनलाइन गेमिंग पड़ गई भारी! लगी 1 लाख से ज्यादा की चपत; जानें कैसे फंसा रहे जालसाज
Advertisement
trendingNow12752937

ऑनलाइन गेमिंग पड़ गई भारी! लगी 1 लाख से ज्यादा की चपत; जानें कैसे फंसा रहे जालसाज

Online Gaming Fraud: ऑनलाइन स्कैम (Online Scam) आजकल बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, और जरा सी लापरवाही आपको धोखाधड़ी, पैसों का नुकसान या डेटा चोरी का शिकार बना सकती है. एक नया मामला ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ा सामने आया है.

symbolic picture
symbolic picture

Online Gaming Fraud: साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वजह से लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. अब एक नया मामला सामने आया है. जिसमें ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में शख्स को 1.9 लाख रुपये की चपत लग गई.

TOI की रिपोर्ट की माने तो, 23 साल के फिजियोथेरेपिस्ट को ऑनलाइन गेम खेलना भारी पड़ गया. इस वजह से शख्स को  1.9 लाख रुपये का नुकसान हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम (instagram) पर एक गेमिंग वेबसाइट के ऐड पर फिजियोथेरेपिस्ट ने क्लिक किया था. 

पैसा डबल होने का दावा ऐड में किया गया था. इसी के चलते शख्स झांसे में फंस गया और एक हफ्ते में उसको 1.9 लाख रुपये से हाथ धोना पड़ा. रिपोर्ट की माने तो कुछ सेकेंड्स में पैसे डबल करने वाले ऐड को शख्स ने देखा. जैसे ही शख्स ने लिंक पर क्लिक किया तो गेमिंग वेबासाइट खुली. इस वेबसाइट में रिवॉर्ड्स में पैसे देने की भी गारंटी शख्स को दी गई.

फिजियोथेरेपिस्ट ने कई बार 101 रुपये वेबसाइट के दावे को चेक करने के लिए दिए. वेबसाइट पर शख्स को दिखाया गया कि हर डिपॉजिट पर उन्हें बोनस दिया जा रहा है. फिजियोथेरेपिस्ट ने 18 अप्रैल से 5 मई के बीच पैसों का निवेश किया. जब शख्स ने पैसे निकालने की कोशिश की तो शख्स को वेबसाइट पर विड्रॉल का ऑप्शन डिसेबल दिखाई दिया. पीड़ित ने कोशिश की लेकिन उसके हाथ निराशा ही लगी. साइबर एक्सपर्ट्स की माने तो इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं. ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर बेहद सतर्क रहने की जरूरत यूजर्स को है.

ऑनलाइन स्कैम से कैसे बचें

अनजान लिंक पर क्लिक न करें

अपना OTP, UPI PIN या बैंक डिटेल्स किसी से शेयर न करें

 फर्जी कस्टमर केयर नंबर से सावधान रहें

 सिर्फ भरोसेमंद वेबसाइट/ऐप से ही शॉपिंग करें.

सोशल मीडिया पर सावधानी बरतें.

ये भी पढ़िए 

Sony Liv, Zee5 और JioHotstar तीनों मिलेंगे Free; Jio के रिचार्ज प्लान की कीमत है सोच से कम!

Mother's Day Gift: स्मार्टवॉच या स्मार्टफोन गिफ्ट देने से मम्मी नहीं होंगी खुश! इन 5 डिवाइसेस से खिल जाएगा चेहरा
 

About the Author
author img
हर्षुल मेहरा

हर्षुल मेहरा ज़ी न्यूज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. हर्षुल ज़ी न्यूज के डिजिटल सेक्शन में है.  जी नेशनल टीम में हर्षुल टेक बीट कवर कर रहे हैं. इससे पहले वह राजनीतिक, क्राइम, के साथ अन्य मुद्दों पर भ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;