खातों से पैसे खाली होते ही सपने भी हो जाएंगे चकनाचूर! अब इस नए तरीके से स्कैमर्स कर रहे कांड
Advertisement
trendingNow12680580

खातों से पैसे खाली होते ही सपने भी हो जाएंगे चकनाचूर! अब इस नए तरीके से स्कैमर्स कर रहे कांड

Cybercrime Safety Tips: अब एक नए तरीके से स्कैमर्स लोगों को चुना लगा रहे हैं. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जानिए, आप इस स्कैम से कैसे बच सकते हैं.

symbolic picture
symbolic picture

Cyber Crime: स्कैमर्स लोगों के साथ ठगी करने के लिए नए-नए तरीकों को अपना रहे हैं. इनसे बचने के लिए सरकार की ओर से समय-समय पर अलर्ट भी जारी किया जाता है. अब एक नए तरीके से स्कैमर्स लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.

अमेरिकी एजेंसी FBI ने एक नए तरह के स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस स्कैम के तहत लोगों के पास एक SMS आता है जो की पूरी तरह से फर्जी होता है. इस SMS में टोल टैक्स ना चुकाने पर जुर्माना लगने की बात कही जाती है और तुरंत जुर्माना चुकाने को कहा जाता है.

इस मैसेज से साथ ही लिंक भी अटैच होता है. अगर इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो ये सीधा स्पैम पेज को खोलता है. जिसकी वजह से आपके डेटा चोरी होने का खतरा रहता है. इसके अलावा इस लिंक के जरिए मैलवेयर (वायरस) भी मोबाइल में इंस्टॉल हो सकता है. जिसके कारण स्कैमर आपके मोबाइल को हैक कर सकते हैं और आपके खाते को खाली कर सकते हैं. इसे तरह के स्कैम को Smishing (SMS+Phishing) स्कैम का नाम दिया गया है.

हालांकि पहले इस तरह के स्कैम में टोल टैक्स ना चुकाने पर जुर्माना चुकाने की बात कही जाती थी. वहीं अब इस स्कैम में डिलीवरी सर्विस के नाम पर भी लोगों को चूना लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो  10,000 नकली डोमेन इसके लिए स्कैमर्स ने रजिस्टर किए हैं. ये बिल्कुल असली जैसे ही दिखाई देते है. जैसे ही इस लिंक पर कोई क्लिक करता है तो वह ठगी का शिकार हो सकता है.

स्कैम से बचने के लिए क्या करें

टोल का जुर्माना चुकाने के लिए बैंक डिटेल और कार्ड नंबर मांगे जाते हैं जिसकी पूरी जानकारी स्कैमर्स तक पहुंच जाती है. ऐसे में स्कैमर्स पूरा अकाउंट खाली कर सकते हैं. FBI की माने तो अमेरिका और कनाडा के कुछ इलाकों में Smishing के कुछ मामले सामने आने के बाद अलर्ट जारी किया गया है. इस तरह के स्कैम से बचाव के लिए एजेंसी ने ऐसे मैसेज को तुरंत डिलीट करने की सलाह दी है.  

ये भी पढ़िए 

एक्‍सचेंज में आने वाले फोन का क्या होता है हाल; जवाब जानकर हो जाएंगे हैरान!

कब शुरू होगी एलन मस्क की कंपनी से सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस? 5 प्वाइंट सुलझा देंगे मुश्किल

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;