Features of New Aadhaar App: अब यदि आप कहीं घूमने फिरने जाएं तो होटल बुकिंग के लिए आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ही अपना ओरिजनल आधार दिखाना होगा. यह सब काम अब एक ऐप से हो जाएगा.
Trending Photos
How New Aadhaar App Works: सरकार ने एक नया आधार ऐप टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया है, जिससे उपयोगकर्ता बिना किसी भौतिक कार्ड या फोटोकॉपी की आवश्यकता के अपने आधार विवरण को डिजिटल रूप से सत्यापित कर सकेंगे. केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में इस बारे में जानकारी दी. इस वीडियो में मंत्रालय के एक ऐप के बारे में बताया गया, जो फेस आईडी को सर्टिफाइड करने और यूजर की सहमति से डेटा सुरक्षित शेयर करने की क्षमता रखता है.
क्या है नया आधार ऐप?
मंत्री की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, नए आधार में किसी भौतिक कार्ड या फोटोकॉपी की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप अपने फेस के जरिए आधार को सर्टिफाइड करवा सकेंगे. इसके साथ ही नए ऐप के जरिए क्यूआर स्कैनिंग के जरिए भी अपने आधार का डिजिटली वेरिफिकेशन करवाया जा सकेगा.
New Aadhaar App
Face ID authentication via mobile appNo physical card
No photocopiesFeatures pic.twitter.com/xc6cr6grL0
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 8, 2025
मंजूरी के बिना डेटा शेयर नहीं
प्रौद्योगिकी मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस ऐप में यूजर की मंजूरी के बिना कोई भी डेटा शेयर नहीं किया जाएगा. ऐसा करने से लोगों की प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी को बढ़ावा मिलेगा. इस नई सुविधा के लॉन्च होने से ट्रैवलिंग में होटल बुक करवाते समय आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी. सबसे बड़ी बात ये होगी कि इस नए ऐप से आधार में एडिटिंग करके फर्जीवाडे़ की घटनाओं पर भी लगाम लगाई जा सकेगी.
कागज साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस नए आधार ऐप से सेफ, सिक्योर और पेपरलेस पहचान सत्यापन प्रणाली विकसित करने में मदद मिलेगी. इससे कहीं आने-जाने पर हर वक्त आधार कार्ड की ओरिजिनल या फोटोकॉपी साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे किसी भी पहचान महज कुछ क्लिक में मोबाइल फोन से की जा सकेगी.