कपल्स घूमने के लिए क्यों चुनते हैं जम्मू-कश्मीर, आखिर यहां ट्रिप के लिए ऐसा क्या है खास?
Advertisement
trendingNow12868811

कपल्स घूमने के लिए क्यों चुनते हैं जम्मू-कश्मीर, आखिर यहां ट्रिप के लिए ऐसा क्या है खास?

Couples Jammu Kashmir Visit: कपल्स के लिए जम्मू कश्मीर एडवेंचर का एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और रोमांचक एक्टिविटीज आपके हनीमून या छुट्टी को यादगार बनाने में मददगार होती हैं. 

कपल्स घूमने के लिए क्यों चुनते हैं जम्मू-कश्मीर, आखिर यहां ट्रिप के लिए ऐसा क्या है खास?

Couples Jammu Kashmir trip: जम्मू-कश्मीर कपल्स की पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां काफी तादाद में लोग घूमने के लिए जाते हैं. हालांकि कई लोगों के मन में यह भी सवाल आता होगा कि ऐसा जम्मू कश्मीर में क्या है कि कपल्स हनीमून पर भी यहां घूमने के लिए आते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो कपल्स के लिए बेहद खास हैं. 

गुलमर्ग
कपल्स के लिए जम्मू कश्मीर में घूमने और शानदार नजरों का दीदार करने के लिए गुलमर्ग बेहतरीन जगह है. बता दें कि स्पेशल स्टेशन पर आपको कई एक्टिविटीज का भी मजा मिलेगा. यहां गोंडोला राइड का अनुभव ले सकते हैं, जो दुनिया की सबसे ऊंची केबल कार में से एक है. वहीं यहां स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के अलावा ट्रेकिंग भी फेमस है.

पहलगाम 
जम्मू कश्मीर घूमने के दौरान पहलगाम विजिट करना ना भूलें. यहां की सबसे खूबसूरत जगहों में यह हिल स्टेशन शामिल है. यहां लिद्दर नदी में आप रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं. साथ यह हिल स्टेशन ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए भी जबरदस्त है.

सोनमर्ग
सोनमर्ग में कपल्स के लिए घोड़े की सवारी यानी पोनी राइड करना काफी अच्छा अनुभव होगा. दरअसल थाजीवास ग्लेशियर तक जाने के लिए घोड़े की सवारी कर सकते हैं. इस दौरान आपको ग्लेशियर बर्फ और बर्फ की चोटियों के बीच खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. यहां कैंपिंग और ट्रैकिंग का भी अनुभव ले सकते हैं.

श्रीनगर
जम्मू कश्मीर में कपल्स के घूमने के लिए श्रीनगर सबसे खूबसूरत जगहों में प्रमुख है. दरअसल यहां आप डल झील में शिकारा राइड कर सकते हैं. यहां हाउसबोट में ठहरना और आस-पास कुछ जगहों पर पैराग्लाइडिंग का मजा लेना जबरदस्त रहेगा.

पटनीटॉप
टूरिस्ट्स के घूमने के लिए पटनीटॉप जबरदस्त हिल स्टेशन है. कपल्स के लिए यहां कई शानदार एक्टिविटीज हैं. आप यहां जिपलाइनिंग और माउंटेन बाइकिंग कर सकते हैं. साथ ही ट्रेकिंग का भी मजा ले सकते हैं.

About the Author
author img
ललित किशोर

ट्रैवल और वायरल स्टोरीज करते हैं. इन्हें स्पोर्ट्स, लाइफस्टाइल, एजुकेशन और पॉलिटिकल विषयों पर भी लिखने का अनुभव है. पत्रकारिता की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की है. भारत स्काउट्स ए...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;