Raksha Bandhan best trip plan: रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन को खास बनाने के लिए आप बहन और परिवार के साथ ही कुछ खूबसूरत और आकर्षक जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. इस तरह यह दिन हमेशा के लिए यादगार हो जाएगा.
Trending Photos
Raksha Bandhan best places: भाई-बहन के रिश्ते का सबसे पवित्र और खास त्योहार रक्षाबंधन है. इस बार 9 अगस्त को यह पर्व मनाया जाएगा. इस त्योहार को अगर आप खास बनाना चाहते हैं और बहन को पहले ही सबसे बड़ा तोहफा देना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ ऐसी जगहें हैं, जो बहन के लिए बेस्ट तोहफा साबित हो सकती हैं. आप बहन और परिवार के साथ इन जगहों पर घूम सकते हैं. अगर आप रक्षाबंधन के दिन इन जगहों पर घूमने चाहते हैं तो यहीं बहन से अपनी कलाई पर राखी भी बंधवा सकते हैं. ऐसे यह दिन काफी खास हो जएगा.
लद्दाख
अगर बहन और फेमिली को एडवेंचर पसंद है तो लद्दाख घूमने के लिए एकदम बेस्ट है. दरअसल यहां आपको ऊंचे रेगिस्तान तो मिलेगे ही और साथ में कई मठ भी घूम सकेंगे. वहीं इसके अलावा आप दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल सड़कों पर भी घूमने का प्लान बना सकते हैं. इसके साथ ही आपको यहां पैंगोंग लेक काफी अट्रैक्ट करेगी. साथ ही आप यहां की जांस्कर नदी में रिवर राफ्टिंग का भी मजा ले सकते हैं. यहां आप रक्षाबंधन भी मना सकते हैं.
गोवा
रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए आप रक्षाबंधन के दिन या इससे पहले बहन और परिवार के साथ गोवा भी घूमने का प्लान बना सकते हैं. ऑफबीट सीजन में यहां भीड़ कम होती है. ऐसे में आप यहां घूमते हुए कुछ शांत समुद्र तटों के किनारे अपनों के साथ बातचीत कर सकते हैं. आप चाहें तो यहां बहन से राखी भी बंधवा सकते हैं. साथ ही इस दृश्य को कैमरे में कैद करना ना भूलें. वहीं आपको यह भी बता दें कि यहां बीच पर घूमने के अलावा आप कैफे हॉपिंग, और स्कूटी राइड्स का भी मजा ले सकते हैं.
शिलांग
भाई-बहन के इस पर्व को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप मेघालय के शिलांग की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. दरअसल यहां घूमने के दौरान आपको झरने, नदियां, लिविंग रूट ब्रिज, झीलें काफी अट्रैक्ट करेंगी. यहां के इन अनोखे नजारों को देखकर पूरा परिवार काफी खुश होगा. ऐसे में आप जब बहन से अपनी कलाई पर राखी बंधवाएंगे तो फोटो क्लिक करना ना भूलें, क्योंकि बैकग्राउंड की खूबसूरती आपके लिए हमेशा यादगार बना जाएगी.