मंच पर खड़े राज्यपाल देखते रहे, पीएचडी स्कॉलर ने डिग्री लेने से मना कर दिया
Advertisement
trendingNow12879082

मंच पर खड़े राज्यपाल देखते रहे, पीएचडी स्कॉलर ने डिग्री लेने से मना कर दिया

PhD Scholar Refuses Governor Video: इसे गवर्नर का अपमान मानें या स्कॉलर की अपनी पसंद. एक पीएचडी स्कॉलर ने जो किया अब पूरे देश में चर्चा हो रही है. यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में उसने गवर्नर से डिग्री लेने से मना कर दिया जबकि गवर्नर मंच पर खड़े थे. 

मंच पर खड़े राज्यपाल देखते रहे, पीएचडी स्कॉलर ने डिग्री लेने से मना कर दिया

Tamil Nadu Governor RN Ravi News: दीक्षांत समारोह का मौका था. एक-एक कर स्कॉलर्स को डिग्री प्रदान की जा रही थी. इस खास मौके पर राज्यपाल खुद मौजूद थे और अपने हाथ से छात्र-छात्राओं को डिग्री दे रहे थे लेकिन एक पीएचडी स्कॉलर ने जो किया, सभी देखते रहे गए. हां, तमलिनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ने हाथ बढ़ाया ही था कि वह आगे बढ़ गई. कुछ ने उधर जाने का इशारा किया लेकिन उसने मना कर दिया. 

बुधवार को मनोनमनियम सुंदरनार विश्वविद्यालय (Manonmaniam Sundaranar University) के 32वें दीक्षांत समारोह में पीएचडी स्कॉलर जीन जोसेफ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. उनसे पहले सब ठीक चल रहा था, जैसे ही वह मंच पर पहुंचीं तो गवर्नर ने अपने हाथ से इधर खड़े होने का इशारा किया लेकिन वह अगले गेस्ट के पास चली गईं और उनके साथ डिग्री लेते हुए पारंपरिक तस्वीर खिंचवा ली. सामने कुछ लोगों ने हाथ से इशारा भी किया कि आप गवर्नर के पास जाइए लेकिन वह आगे चली गईं. जाहिर है कि गवर्नर रवि को अच्छा नहीं लगा और वह दूसरी तरफ देखने लगे. 

छात्रा ने तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि की जगह कुलपति एन. चंद्रशेखर से डिग्री ली. बाद में जोसेफ ने ऐसा करने की वजह बताई. स्कॉलर ने कहा कि चूंकि राज्यपाल आरएन रवि तमिलनाडु और तमिलों के खिलाफ काम कर रहे हैं इसलिए मैं उनसे डिग्री नहीं लेना चाहती थी. इसके बजाय, मैंने कुलपति से अपनी पीएचडी की डिग्री ली. 

तमिलनाडु में क्या चल रहा?

मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि पीएचडी स्कॉलर एक डीएमके नेता की पत्नी हैं और उन्होंने राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच चल रहे टकराव वाली स्थिति को उजागर करने के लिए ऐसा किया. तमिलनाडु की डीएमके सरकार और गवर्नर रवि के बीच कई विधायी अप्रूवल्स पर गतिरोध बना हुआ है. नवंबर 2020 और अप्रैल 2023 के बीच विधानसभा ने 13 बिल पास किए लेकिन गवर्नर ने उसे रोक दिया या 10 को बिना कारण बताए वापस कर दिया. असेंबली ने फिर से भेजा तो भी गवर्नर रवि ने उसे राष्ट्रपति के विचार के लिए रोक लिया. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इसे असंवैधानिक भी बताया. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
अनुराग मिश्र

अनुराग मिश्र ज़ी न्यूज डिजिटल में एसोसिएट न्यूज एडिटर हैं. वह दिसंबर 2023 में ज़ी न्यूज से जुड़े. देश और दुनिया की राजनीतिक खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं. 18 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;