अमेरिका में कोविड के नए वेरिएंट ने दी दस्तक, एयरपोर्ट में अफरा-तफरी, इन देशों से पहुंच रहे मरीज
Advertisement
trendingNow12773467

अमेरिका में कोविड के नए वेरिएंट ने दी दस्तक, एयरपोर्ट में अफरा-तफरी, इन देशों से पहुंच रहे मरीज

COVID 19 New Variant: दुनियाभर में एक बार फिर कोरोनावायरस के खतरे की स्थिति बढ़ रही है. हाल ही में अमेरिका में भी कोविड के नए वेरिएंट वाले मरीजों का मामला सामने आया है. 

अमेरिका में कोविड के नए वेरिएंट ने दी दस्तक, एयरपोर्ट में अफरा-तफरी, इन देशों से पहुंच रहे मरीज

Coronavirus Cases: एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. सिंगापुर-थाईलैंड समेत साउथईस्ट एशियाई देशों में कोविड का नया वेरिएंट भी देखा गया है. भारत में भी इन दिनों कोविड के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. अब अमेरिका में कोविड के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. यहां एयरपोर्ट पर आने वाले कई विदेशी यात्रियों में NB.1.8.1 नाम का नया कोविड का वेरिएंट पाया गया है. ये वेरिएंट चीन समेत कई एशियाई देशों में तेजी से फैल रहा है.  

अमेरिका में कोविड के मामले 
'हिंदुस्तान टाईम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक वाशिंगटन, कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क और वर्जीनिया शहरों के आसपास के एयरपोर्ट में इस वेरिएंट वाले लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. रिपोर्ट के मुताबिक इल लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री साउथ कोरिया, जापान, चीन और फ्रांस समेत अन्य की देशों से हैं. ओहियो, रोड आइलैंड और हवाई जैसे राज्यों में भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जो एयरपोर्ट से नहीं जुड़े हैं. कैलिफोर्निया और वाशिंगटन में कोविड के पहले मामले मार्च के अंत और अप्रैल की शुरुआत में सामने आए थे. 

ये भी पढ़ें- उधर रूस ने यूक्रेन पर बरसाए गोले-बारूद वहां पुतिन पर बिगड़े ट्रंप, रूसी नेता को क्यों कह दिया पागल?

हांगकांग में बढ़े कोविड के मामले 
हेल्थ एक्सपर्ट्स इस नए वैरिएंट पर करीब से नजर रख रहे हैं. बता दें कि हांगकांग में तेजी से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. वहां अस्पताल मरीजों से भर रहे हैं और लोगों को मास्क पहनने. भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचने के लिए कहा जा रहा है. ताइवान में भी कोविड के गंभीर मामले देखने को मिल रहे हैं. वहां वैक्सीन को स्टॉक किया जा रहा है. शुरुआती रिसर्च से पता चलता है कि NB.1.8.1 वेरिएंट बाकी की तुलना में अधिक तेजी से फैल सकता है, लेकिन ये उतना गंभीर नहीं है.  

ये भी पढ़ें- अमेरिका के नक्शेकदम पर चल रहा चीन, एस्टेरॉयड पर भेजेगा अपना स्पेस्क्राफ्ट, क्या है तियानवेन-2 मिशन?

WHO रख रहा नजर 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से  NB.1.8.1 वेरिएंट पर नजर रखी जा रही है क्योंकि दुनियाभर में तेजी से इसके मामले बढ़ रहे हैं. वहीं यह वेरिएंट XDV.1.5.1 वेरिएंट का नया वर्जन है.  बता दें कि NB.1.8.1 वेरिएंट वेरिएंट का पहला मामला 22 जनवरी 2025 को सामने आया था. उस दौरान WHO ने इसे वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग की लिस्ट में डाल दिया था.  

About the Author
author img
श्रुति कौल

ज़ी न्यूज में सब एडिटर. वनस्थली विद्यापीठ यूनिवर्सिटी राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन. ये राष्ट्री-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों, विज्ञान और ट्रेवल से जुड़े विषयों पर लिखती हैं. लिख...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;