Iran Pakistan News: इजरायल से 'सुलह' के बाद अब PAK को सीधा करेंगे खामेनेई! उम्माह से 'गद्दारी' पर कांप रहे शहबाज-मुनीर
Advertisement
trendingNow12814968

Iran Pakistan News: इजरायल से 'सुलह' के बाद अब PAK को सीधा करेंगे खामेनेई! उम्माह से 'गद्दारी' पर कांप रहे शहबाज-मुनीर

Iran Pakistan Latest News: इजरायल से ईरान के युद्ध के दौरान पाकिस्तान दोहरा खेल खेलता नजर आया. एक ओर वह ईरान का सपोर्ट कर रहा था. वहीं ईरान पर हमला करने अमेरिका के राष्ट्रपति को नोबेल के लिए नॉमिनेट कर रहा था. अब संघर्ष विराम होने के बाद ईरान के गुस्से से पाकिस्तान सहमा हुआ है.

 

Iran Pakistan News: इजरायल से 'सुलह' के बाद अब PAK को सीधा करेंगे खामेनेई! उम्माह से 'गद्दारी' पर कांप रहे शहबाज-मुनीर

Iran Pakistan News in Hindi: पाकिस्तान के 25 करोड़ पाकिस्तानी आज छाती पीट-पीट कर रो रहे हैं और चीख-चिल्ला रहे हैं. वे इसलिए दुखी हैं क्योंकि ईरान के आगे महाशक्ति अमेरिका खुलेआम सरेंडर कर गया. खामेनेई के बारूदी प्रहार से डरकर जंग का मैदान जो छोड़ गया. आप भी सोच रहे होंगे कि ईरान की जीत पर तो पाकिस्तानियों को खुश होना चाहिए था. मुनीर-शहबाज को पूरी दुनिया में ढिंढोरा पीटना चाहिए था कि ईरान जैसे मुस्लिम देश ने सुपरपावर अमेरिका को बैकफुट पर जाने के लिए मजबूर कर दिया और ये जीत सिर्फ ईरान की नहीं बल्कि पूरे मुस्लिम उम्माह की हुई. लेकिन ईरान की जीत के बाद शहबाज-मुनीर कहां गायब हो गए.

पाकिस्तान ने घोंपा ईरान की पीठ में छुरा

ईरान के खिलाफ इजरायल की जंग शुरू होने से पहले पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ के बीच ट्रंप के तलवे चाटने की ऐसी होड़ लगी कि इन दोनों ने अपने पड़ोसी मुस्लिम देश ईरान के पीठ में छूरा घोंप दिया. दावा तो ये तक किया जा रहा है कि ट्रंप ने ईरान पर हमले की जानकारी मुनीर और शहबाज को पहले ही दे दी थी. मगर चंद डॉलर्स के चक्कर में मुनीर-शहबाज ने शिया सुप्रीम खामेनेई के साथ धोखा कर दिया.

अब खामेनेई के गुस्से से सहमे हैं पाकिस्तानी

आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि मुनीर पाकिस्तान पहुंचे ही थे कि उसके फौरन बाद ट्रंप ने ईरान पर अटैक कर दिया. अपने बमवर्षकों से ईरान के न्यूक्लियर अड्डों को तहस-नहस कर दिया. बस इसी खबर को सुनकर पाकिस्तानियों की घिग्गी बंध गई. उन्हें समझ नहीं कि अब क्या करें और ईरान को किस तरह अपना मुंह दिखाएं. यही वजह है कि इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर होने के बाद पाकिस्तानी अब सहमे हुए हैं. उन्हें डर है कि ईरान से गद्दारी करने की सजा खामेनेई हर हाल में देंगे और इजरायल-अमेरिका से पहले पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ हमला करेंगे. बस इसी बात से पाकिस्तानी अवाम अपनी हुकूमत और फील्ड मार्शल मुनीर को जमकर कोस रही है.

पाकिस्तान को दोहरापन यहीं तक सीमित नहीं है. US प्रेसिडेंट ट्रंप ने मुनीर-शहबाज को पुचकार क्या दिया. दोनों ने पहले तो ट्रंप के आगे दुम हिलाई और ट्रंप का नाम नोबल पीस प्राइज के लिए नॉमिनेट तक कर दिया. इसके लिए पाकिस्तानी सरकार ने नोटिफिकेश तक जारी कर दिया. इसके बाद ट्रंप के इशारे पर दोनों ईरान के खिलाफ गुर्राने लगे. ईरान के खिलाफ साजिश का प्लान तैयार करने में अमेरिका का साथ देने लगे. आखिर कैसे, ये भी जान लीजिए.

ट्रंप को करना पड़ा सीजफायर का ऐलान

पाकिस्तान ने कतर पर हुए ईरानी हमले की निंदा की. पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस US बॉम्बर को दिया. ईरान पर जमीनी हमले के लिए मिलिट्री बेस भी दिया. मगर खामेनेई तो शहबाज-मुनीर ही क्या, ट्रंप और नेतन्याहू की सोच से 2 कदम आगे निकले. इसका ट्रेलर बीती रात अरब के तमाम देशों में देखने को मिला.

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने अपनी किलर मिसाइलों से अरब में मौजूद अमेरिका के कई मिलिट्री बेस को निशाना बनाया. ईरान की तरफ से ताबड़तोड़ अंदाज में मिसाइलें फायर की गईं. ईरान की मिसाइल स्ट्राइक का नतीजा ये हुआ कि ट्रंप को दुनिया सामने आकर सीजफायर का ऐलान करना पड़ा.

अब पाकिस्तान को सबक सिखाएगा ईरान!

बस ईरान-इजरायल युद्ध मे जैसे ही सीजफायर हुई तो पाकिस्तान की धड़कनें तेज हो गईं. मुनीर-शहबाज की जान भी हलक में अटक गई. पाकिस्तान को ये डर सता रहा है कि अब खामेनेई का अगला टारगेट पाकिस्तान है. जिस तरह पाकिस्तान ने एक मुस्लिम मुल्क होते हुए ईरान से गद्दारी की. उससे आशंका जताई जा रही है कि इस गद्दारी की सजा खलीफा बेहद ही विध्वंसक अंदाज में दे सकता है.

मतलब अब पाकिस्तान के लिए एक और फ्रंट पर जंग का आगाज होने की आशंका बढ़ गई है. इस दफा दुश्मन कोई और नहीं बल्कि इस्लामिक देश ईरान है. जिसने अपने हथियारों के दम पर अमेरिका और इजरायल तक को सरेंडर कर दिया है. ऐसे में अब पाकिस्तान का हश्र क्या होगा. ये तो सिर्फ ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई की तय करेंगे. 

Trending news

;