कंगाल पाकिस्तान पर IMF मेहरबान, जलवायु परिवर्तन के नाम पर दिया 1.3 अरब डॉलर कर्ज
Advertisement
trendingNow12695628

कंगाल पाकिस्तान पर IMF मेहरबान, जलवायु परिवर्तन के नाम पर दिया 1.3 अरब डॉलर कर्ज

IMF loan to Pakistan: आईएमएफ ने पाकिस्तान को जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए  1.3 अरब डॉलर कर्ज की मंजूरी दी. इसके अलावा, सात अरब डॉलर के प्रोत्साहन प्रोग्राम के तहत देश के लिए एक अरब डॉलर दिये जाने से कुल वितरण दो अरब अमेरिकी डॉलर हो जाएगा.

 

IMF और शहबाज शरीफ
IMF और शहबाज शरीफ

IMF loan to Pakistan: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने जलवायु परिवर्तन ( Climate Change ) से निपटने को लेकर पाकिस्तान के लिए 1.3 अरब डॉलर (36.43 हजार करोड़ रुपये) के कर्ज को मंजूरी दी है. साथ ही पहले से स्वीकृत सात अरब डॉलर के कर्ज की पहली समीक्षा पर एक समझौता भी किया है. जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के उपायों से जुड़ा नया समझौता 28 महीने से ज्यादा वक्त तक चलेगा, जिसका मकसद सुधारों के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए देशों को जलवायु चुनौतियों से निपटने में मदद करना है.

28 महीनों में 1.3 अरब डॉलर
इसके अलावा, सात अरब डॉलर के प्रोत्साहन प्रोग्राम के तहत देश के लिए एक अरब डॉलर दिये जाने से कुल वितरण दो अरब अमेरिकी डॉलर हो जाएगा. पाकिस्तान में मोनेट्री फंड के मिशन प्रमुख नाथन पोर्टर ने मंगलवार को कहा, ‘आईएमएफ टीम ने विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) के तहत 37 महीने की विस्तारित व्यवस्था की पहली समीक्षा और आईएमएफ के ‘रेजिलिएंस और सस्टेनेबिलिटी ट्रस्ट’ के तहत 28 महीने की नई व्यवस्था पर पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ एक कर्मचारी-स्तरीय समझौता (एसएलए) किया है. इसके तहत 28 महीनों में कुल 1.3 अरब डॉलर उपलब्ध कराए जाएंगे.’

IMF ने कहा
उन्होंने आगे कहा, ‘आईएमएफ बॉर्ड ऑफ डाइरेक्टर की स्वीकृति मिलने पर, पाकिस्तान को ईएफएफ के तहत करीब एक अरब डॉलर की सुविधा मिलेगी. इससे कार्यक्रम के तहत कुल वितरण लगभग दो अरब डॉलर हो जाएगा.’  आईएमएफ ने अपने बयान में स्थिरता लाने की कोशिशों के लिए पाकिस्तान की सराहना भी की. पोर्टर ने कहा, 'पिछले 18 महीनों में पाकिस्तान ने चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल के बावजूद व्यापक आर्थिक स्थिरता बहाल करने और विश्वास के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण प्रगति की है. '

शहबाज शरीफ ने की तारीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसके लिए अपनी टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि यह ‘टीम वर्क’ के जरिए से हासिल किया गया है.’ 

इनपुट- भाषा

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;