बिलबिलाए PAK को 9 मई का इंतजार... IMF में हो जाएगा तहस नहस! भारत का मास्टरप्लान
Advertisement
trendingNow12741785

बिलबिलाए PAK को 9 मई का इंतजार... IMF में हो जाएगा तहस नहस! भारत का मास्टरप्लान

Pahalgam Attack: भारत की योजना है कि IMF की समीक्षा बैठक से पहले वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान की भूमिका को उजागर किया जाए. अगर भारत की बात को समर्थन मिलता है तो पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति और भी डैमेज हो जाएगी.

File Photo
File Photo

Pakistan IMF Review: पहलगाम अटैक के बाद भारत हर तरफ से पाकिस्तान को घेरने में लगा है. इसी कड़ी में भारत ने तय किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF सहित वैश्विक वित्तीय संस्थाओं से अपील करेगा कि पाकिस्तान को दिए जा रहे कर्ज और फंडिंग की समीक्षा की जाए. इस ऐलान के बाद पाकिस्तान छटपटाया हुआ है. पाकिस्तान का आरोप है कि भारत का यह कदम राजनीतिक है जिसका मकसद पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करना है. पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग करते हुए फिर से बिलबिलाया हुआ है. 

IMF की कार्यकारी बोर्ड की बैठक..
असल में IMF की कार्यकारी बोर्ड की बैठक 9 मई को पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित है जिसमें एक्सटेंडेड फंडिंग फैसिलिटी (EFF) और रिसीलिएंस एंड सस्टेनेबिलिटी फैसिलिटी के तहत पाकिस्तान के आर्थिक कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी. पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के सलाहकार ने कहा है कि उनका 7 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज सही ट्रैक पर है और मार्च 2025 में उन्हें अतिरिक्त 1.3 अरब डॉलर की क्लाइमेट रेजिलिएंस फंडिंग भी मिल चुकी है.

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पर सीधा असर

इन सबके बीच भारत ने यह मास्टरप्लान बनाया है और भारत की योजना है कि IMF की समीक्षा बैठक से पहले वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान की भूमिका को उजागर किया जाए. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर भारत की बात को समर्थन मिलता है तो पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पर सीधा असर पड़ सकता है. खासकर जब उसका IMF कार्यक्रम उसकी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में अहम भूमिका निभा रहा है. 4 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में भारत के इस मास्टरप्लान से पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

इधर भारतीय सेना तैयार 
पहलगाम हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना वायुसेना और नौसेना को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की पूरी छूट दे दी है. साथ ही उन्होंने आतंकियों के समर्थकों को चेतावनी देते हुए साफ कहा है कि आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ भारत सख्त और निर्णायक कार्रवाई करने वाला है.

TAGS

Trending news

;