Baramati Lok Sabha Chunav Result: बारामती में ननद ने मारी बाजी, सुप्रिया सुले ने दर्ज की भारी मतों से जीत
Advertisement
trendingNow12276678

Baramati Lok Sabha Chunav Result: बारामती में ननद ने मारी बाजी, सुप्रिया सुले ने दर्ज की भारी मतों से जीत

Baramati Maharashtra Lok Sabha Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार आमने सामने हैं. बारामती संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत व‍िधानसभा की 6 सीटें आती हैं. 

Baramati Lok Sabha Chunav Result: बारामती में ननद ने मारी बाजी, सुप्रिया सुले ने दर्ज की भारी मतों से जीत

नई दिल्ली:  Baramati Maharashtra Lok Sabha Chunav Result 2024:  महाराष्ट्र की लोकसभा सीट बारामती से शरद पवार की बेटी और एनसीपी की प्रत्याशी सुप्रिया सुले ने  91862 वोटों से जीत हासिल की है. बता दें कि सुप्रिया के टक्कर में उनकी भाभी सुनेत्रा पवार थीं. ननद भाभी की चुनावी टक्कर ने इस सीट को देश की हॉट सीटों में से एक बनाया था. लोकसभा चुनाव में सुप्रिया सुले को कुल 51904 वोट मिले. वहीं सुनेत्रा को कुल 424517 वोट मिले. 

  1. 7 मई को हुई थी बारामती सीट पर वोटिंग 
  2. बारामती सीट पर जबरदस्त है मुकाबला 
  3.  

27 साल से ये सीट शरद पवार परिवार के पास (Baramati Maharashtra Lok Sabha Chunav Result 2024)

पिछले  है. वह यहां से 5 बार उनकी बेटी सुप्रिया सुले 27 साल से ये सीट शरद पवार परिवार के पास3 बार और उनके भतीजे अजीत पवार एक बार सांसद रहे हैं. यह सीट पुणे जिले में स्थित है. बारामती संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत व‍िधानसभा की 6 सीटें आती हैं- इंदापुर, खडकवासला, बारामती, पुरंदर, भोर और दौर. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद भी इस सीट पर सुप्रिया सुले ने चुनाव जीता था.  

फेज 3 में May 7 को वोटिंग

2011 में हुई जनगणना के मुताबिक बारामती तालुका की जनसंख्या 4,29,600 और शहर की जनसंख्या 54,415 थी.बारामती लोकसभा सभा क्षेत्र में फेज 3 में May 7 को वोटिंग हुई थी.

 

About the Author
author img
श्रुति कौल

ज़ी न्यूज में सब एडिटर. वनस्थली विद्यापीठ यूनिवर्सिटी राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन. ये राष्ट्री-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों, विज्ञान और ट्रेवल से जुड़े विषयों पर लिखती हैं. लिख...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;