Bihar News: नीतीश के इस्तीफे पर खड़गे बोले- 'आयाराम-गयाराम...', जेडीयू ने किया पलटवार
Advertisement
trendingNow12082703

Bihar News: नीतीश के इस्तीफे पर खड़गे बोले- 'आयाराम-गयाराम...', जेडीयू ने किया पलटवार

Bihar Political Crisis: बिहार की राजनीति में पिछले कई दिनों से शुरू हुई सियासी उथल पुथल नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ शांत हो गई है. नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ करीब डेढ़ सालों से चल रही अपनी सरकार गिरा दी है. 

Bihar News: नीतीश के इस्तीफे पर खड़गे बोले- 'आयाराम-गयाराम...', जेडीयू ने किया पलटवार

नई दिल्लीः Bihar Political Crisis: बिहार की राजनीति में पिछले कई दिनों से शुरू हुई सियासी उथल पुथल नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ शांत हो गई है. नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ करीब डेढ़ सालों से चल रही अपनी सरकार गिरा दी है. अब वे एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार बनाने जा रहे हैं. नीतीश कुमार के इस फैसले से कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां उन पर हमलावर हो गई है. 

  1. 'देश में आयाराम-गयाराम जैसे कई लोग हैं'
  2. 'PM मोदी की लोकप्रियता से हम वाकिफ'
     

'देश में आयाराम-गयाराम जैसे कई लोग हैं'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, 'इसे लेकर हमारी तेजस्वी यादव से बातचीत हुई थी और उन्होंने कहा था कि हम और आप साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुझसे कहा था कि मैं नीतीश कुमार को अपने साथ रखने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. हमने इंडिया ब्लॉक को साथ रखने की पूरी कोशिश की है. हालांकि, हमें जिस बात का अंदेशा था वो सच साबित हुआ. देश में आयाराम-गयाराम जैसे कई लोग हैं.' 

'इंडिया गठबंधन को हड़पना चाहता है कांग्रेस का कॉकस'
वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान का पलटवार करते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, 'मल्लिकार्जुन खड़गे जी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने नीतीश कुमार के ऊपर अवसरवादिता का आरोप लगाया है. कांग्रेस का एक कॉकस इंडिया गठबंधन को हड़पना चाहता है. दिल्ली की बैठक में खड़गे का नाम आगे रखा गया था लेकिन मुंबई की बैठक में तय किया गया था कि किसी का नाम आगे नहीं किया जाएगा.' 

'PM मोदी की लोकप्रियता से हम वाकिफ'
उन्होंने आगे कहा, 'जितने भी गैर कांग्रेसी दल हैं, वे सब कांग्रेस से लड़कर भारत की राजनीति में अपना स्थान बनाए हैं. कांग्रेस अपने सर्वाइल के दौर से गुजर रही है. वो भारतीय जनता पार्टी की ताकत को कमतर आंक रहे हैं. हमें हकीकत पता है. पीएम मोदी की लोकप्रियता के बारे में हम जानते हैं. हमें अफसोस भी है और राहत भी है कि इस इंडिया गठबंधन का जो सूत्रधार था वो इससे बाहर आ गया है.'

ये भी पढ़ेंः Bihar News Live: कौन हैं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, जो JDU-BJP सरकार में बनेंगे डिप्टी सीएम!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Trending news

;