Kota Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: कोटा लोकसभा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला भाजपा से कांग्रेस में आए प्रहलाद गुंजल से है. गुंजल बीते विधानसभा चुनाव में हार गए थे..
Trending Photos
Kota rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: कोटा से लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (Om Birla) चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला भाजपा से कांग्रेस में गए प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) से है. बिड़ला 2014 और 2019 में यहां से सांसद रहे हैं. लेकिन इस बार यहां कड़ी टक्कर मानी जा रही है.
कोटा लोकसभा सीट से ओम बिड़ला चुनाव जीत गए. कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल चुनाव हार गए.
बिड़ला चुनावी मैनेजमेंट में माहिर
कांग्रेस के गुंजल गुर्जर जाति से आते हैं, यदि उन्हें मीणा वोट भी मिल जाए तो वे मजबूत माने जा सकते हैं. दूसरी ओर, ओम बिड़ला की छवि साफ-सुथरी है, वे चुनावी मैनेजेमेंट में माहिर माने जाते हैं.
2019 में बिड़ला 2.79 लाख वोटों से जीते
गुंजल और बिड़ला की एक पार्टी में रहते हुई भी अदावत चलती थी. विधानसभा चुनाव में गुंजल को हराने के पीछे बिड़ला का हाथ भी माना जाता है. 2019 के चुनाव में भाजपा के ओम बिड़ला यहां से 2.79 लाख वोटों से चुनाव जीते थे. ऐसा कहा जा रहा है कि भाजापा की एक दिग्गज नेता ने इस बार गुंजल का अंदरूनी सपोर्ट किया है. यहां पर इस बार कुल वोटर्स की संख्या 20,62,730 है, इनमें 10,61,228 पुरुष वोटर्स और 10,01,502 महिला वोटर्स हैं. कोटा में इस बार 71.86% वोटिंग हुई.