NuhVidhan Sabha chunav 2024: हरियाणा के नूंह विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के संजय सिंह को कांग्रेस के आफताब अहमद से करारी शिकस्त मिली है. बता दें कि संजय तीसरे स्थान पर रहे.
Trending Photos
नई दिल्ली: NuhVidhan Sabha chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज मगंलवार 8 अक्टूबर 2024 को जारी होने वाले हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है. इसके बाद से ही सीधा रुझान आने भी शुरु हो गए हैं. बता दें कि प्रदेश के नूंह विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के संजय सिंह को कांग्रेस कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद ने शिकस्त दी है.
तीसरे स्थान पर रहे संजय
कांग्रेस के आफताब अहमद को कुल 91697 वोट मिले. उन्होंने 46871 वोटों के बड़े अंतर के साथ जीत हासिल की. वहीं दूसरे नंबर पर इंडियन नेशनल लोकदल के ताहिर हुसैन को कुल 44826 वोट मिले, जबकि संजय महज 15810 ही प्राप्त कर पाए. इसके अलावा आम आदमी पार्टी की राबिया किदवई को भी सिर्फ 212 वोट ही मिले.