Taare Zameen Par के ईशान अवस्थी का अनदेखा वीडियो आया सामने, आंखों ने किया था आमिर खान को कायल
Advertisement
trendingNow12327305

Taare Zameen Par के ईशान अवस्थी का अनदेखा वीडियो आया सामने, आंखों ने किया था आमिर खान को कायल

Darsheel Safary audition video: साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म तारे जमीन पर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. फिल्म की कहानी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. मगर कभी आपने सोचा फिल्म में ईशान अवस्थी का किरदार निभाने वाले दर्शील सफारी को ये रोल कैसे मिलेगा होगा? आइए आपको दिखाते हैं दर्शील को कैसे मिला था ये रोल.

 

Taare Zameen Par के ईशान अवस्थी का अनदेखा वीडियो आया सामने, आंखों ने किया था आमिर खान को कायल

नई दिल्ली: Darsheel Safary audition video: साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में दर्शील ईशान अवस्थी के किरदार में नजर आए थे. दर्शील ने अपनी शानदार एक्टिंग से सबको अपना दिवाना बना लिया था. इस फिल्म से वो रातों-रात स्टार बन गए थे. फिल्म में उनका किरदार डिस्लेक्सिया पीड़ित दिखाया गया था. जिसके कारण उसे पढ़ने लिखने में दिक्कत होती थी. दर्शील के आमिर खान भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. अब फिल्म के रिलीज के 17 साल बाद आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने दर्शील का ऑडिशन शेयर किया जो हर तरफ वायरल हो रहा है. 

  1. दर्शील सफारी का वीडियो कर देगा हैरान 
  2. आमिर खान को ऐसे मिला था फिल्म के लिए था ईशान 

 

इस सीन ने बनाया दर्शील को स्टार 

ये वीडियो आमिर खान प्रोडक्शन ने एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में दर्शील उस सीन को शूट करते नजर आ रहे हैं, जिसमें ईशान का क्लास में ध्यान भटका हुआ है और उसे उसके टीचर डांट रहे हैं. ये उनके पहले ऑडिशन का वीडियो है. इस वीडियो में आमिर खान का वीडियो भी जोड़ा गया है. इसमें आमिर खान को कह रहे हैं कि उन्होंने दर्शील को देखते ही उन्हें कास्ट करने का फैसला कर लिया था. जानकारी के लिए बता दें कि आमिर खान और अमोल गुप्ते ने साथ मिलकर फिल्म को डायरेक्ट किया था. 

 दर्शील से ऐसे बनें ईशान 

आमिर खान ने वीडियो में कहा, “मुझे याद है, जब मैंने दर्शील का टेस्ट देखा, जहां दर्शील का पहला शॉट आया और उसने डायलॉग भी नहीं बोला था. मुझे याद है उसका चेहरा देखकर और उसकी आंखें देखकर मुझे समझ आ गया. मैंने कहा ‘ये बच्चा है, यही ईशान है.” वीडियो के एंड में तारे जमीन पर से ईशान के अलग-अलग सीन भी दिखाए गए हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “पहली नजर में प्यार.”

‘सितारे जमीन पर’

‘तारे जमीन पर’ हिट साबित हुई थी. इसमें दर्शील और आमिर के अलावा टिस्का चोपड़ा, विपिन शर्मा, तनय छेड़ा जैसे एक्टर नजर आए थे. अब आमिर खान दर्शील सफारी के साथ ही ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म लेकर आने की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म को आर प्रसन्ना डायरेक्टर कर रहे हैं. इसमें दर्शील और आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी. ये फिल्म इस साल क्रिसमस पर थिएट्रस में दस्तक दे सकती है. 

ये भी पढ़ें-  Jagdeep Death Anniversary: होने वाली बहू की बहन नाजिमा पर जब जगदीप का फिसला दिल, उम्र में 33 साल का था फासला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;