National Creators Award List: पीएम मोदी ने दिए कॉन्टेंट क्रिएटर्स को अवॉर्ड, जानें किस-किस कैटेगरी में मिला पुरस्कार
Advertisement
trendingNow12146856

National Creators Award List: पीएम मोदी ने दिए कॉन्टेंट क्रिएटर्स को अवॉर्ड, जानें किस-किस कैटेगरी में मिला पुरस्कार

National Creators Award List: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 श्रेणियों में पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार दिया है. मोदी ने कार्यक्रम में 23 लोगों को सम्मानित किया.

National Creators Award List: पीएम मोदी ने दिए कॉन्टेंट क्रिएटर्स को अवॉर्ड, जानें किस-किस कैटेगरी में मिला पुरस्कार

नई दिल्ली National Creators Award List: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 8 मार्च को दिल्ली के भारत मंडपम में पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किए हैं. 20 श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीर्तिका गोविंद सामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का पुरस्कार से सम्मानित किया. मोदी ने कहा कि युवाओं को और उनकी क्रिएटिविटी को सम्मान देने के लिए अवॉर्ड पहली बार आयोजित हो रहे हैं. 

  1. पीएम मोदी ने कॉन्टेंट क्रिएटर्स को दिए अवॉर्ड
  2. जानें क्रिएटर्स को किस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड 

23 लोगों को सम्मानित किया 
मोदी ने कार्यक्रम में 23 लोगों को सम्मानित किया. मोदी ने क्रिएटर्स को बधाई देते हुए कहा- किसी सेक्टर की महाशक्ति ने सरकार को प्रेरित किया हो कि कब तो बैठे रहोगे कुछ तो सोचो. आप लोग बधाई के पात्र हैं. इसका श्रेय भारत के हर कंटेंट क्रिएटर  को जाता है. आपने जो हिम्मत दिखाई है उसी के कारण आज आप यहां पहुंचे हैं.  आपको देख बड़ी आशा के साथ देख रहा है. आपक कंटेंट पूरे भारत में इंपेक्ट क्रिएटर कर रहा है. 

जो गलत परसेप्शन बने हैं उसे बदल सकते हैं
मोदी ने कहा कि पश्चिमी देशों में सोच है कि भारत में वर्किंग वूमन नहीं है. गांव में देखेंगे आप कि इकोनोमिक एक्टिविटी हमारी बहने-माताएं करती हैं. जो गलत परसेप्शन बने हैं उसे बदल सकते हैं. 

क्या है अवॉर्ड का उद्देश्य 
प्रधानमंत्री ने 20 श्रेणियों में पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार दिया है. इस कार्यक्रम का आयोजन करने का उद्देश्य पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा, गेमिंग जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को पहचानना है. इस पुरस्कार के लिए 1.5 लाख से अधिक नामांकन और लगभग 10 लाख वोट पड़े, 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए. 

अवॉर्ड लिस्ट 
कैटेगिरी- विनर 
हेरिटेज फैशन आइकन- जाह्नवी सिंह
स्वच्छता एंबेसडर- मल्हार कलांबे
बेस्ट क्रिएटर इन टेक कैटेगरी- गौरव चौधरी
फेवरेट ट्रेवल क्रिएटर- कामिया जानी
बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रूयू हिक्स
बेस्ट स्टोरीटेलर- कीर्तिका गोविंदासामी
मोस्ट इम्पेक्टफुल एग्री क्रिएटर- लक्ष्य डबास
न्यू इंडिया चैंपियन अवॉर्ड- अभि और नियू
सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर-  अमन गुप्ता
बेस्ट नैनो क्रिएटर- पीयूष पुरोहित
बेस्ट माइक्रो क्रिएटर- अरिदमन
बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी- निश्चय
कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर- मैथिली ठाकुर
बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज- जया किशोरी
फेवरेट ग्रीन चैंपियन- पंक्ति पांडे
डिसरप्टर ऑफ द ईयर- रणवीर अल्लाहबादिया (बीयर बाइसेप्स)
बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर- अंकित बैयानपुरिया
बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी- नमन देशमुख
बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी- कबिता सिंह
मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (पुरुष)- RJ रौनक (बौआ)
मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (महिला)- श्रद्धा

ये भी पढ़ें- अपनी इस फिल्म में कैटरीना कैफ को नहीं लेना चाहती थीं फराह खान, सालों बाद खोला राज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;