Kissa E Faisal Malik: जब पहली बार अमिताभ बच्चन से मिले 'पंचायत 3' प्रल्हाद चा, चली गई थी एक्टर की नौकरी
Advertisement
trendingNow12280042

Kissa E Faisal Malik: जब पहली बार अमिताभ बच्चन से मिले 'पंचायत 3' प्रल्हाद चा, चली गई थी एक्टर की नौकरी

Kissa E Faisal Malik: हालिया रिलीज सीरीज पंचायत 3 में प्रल्हाद चा के किरदार से लोगों का दिल जीत रहे फैसल मलिक ने बिग बी से जुड़ा बड़ा ही दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. 

Kissa E Faisal Malik: जब पहली बार अमिताभ बच्चन से मिले 'पंचायत 3' प्रल्हाद चा, चली गई थी एक्टर की नौकरी

नई दिल्ली:Kissa E Faisal Malik: वेब सीरीज पंचायत 3 इन दिनों लोगों का खूब मनोरंजन कर रही है. सीरीज का तीसरा सीजन हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है. शो में इस बार भी प्रल्हाद चा ने लोगों का दिल जीत लिया. इस बीच फैसल मलिक ने बिग बी से जुड़ा बड़ा ही दिलचस्प किस्सा शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

  1. फैसल मलिक ने शेयर किया किस्सा
  2. सच बोलने पर एक्टर को जॉब से निकाल दिया गया था

बिग बी से मिलने के लिए हुए एक्साइटेड

लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में फैसल मलिक ने एक बड़ा ही दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि वो अनुराग कश्यप के साथ एक शो के लिए अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए गए थे. उन्होंने कहा- 'मैं आधा एक्साइटेड था, क्योंकि मैं बच्चन साहब से मिलने वाला था. जैसे ही मैंने उन्हें देखा, तब मैंने सोचा भाड़ में जाए काम पहले मैंने ऑटोग्राफ ले लेता हूं.'

जब चली गई नौकरी

फैसल ने बताया कि- ' स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के दौरान जो इंसान उन्हें स्क्रिप्ट सुना रहा था, वो ओवरकॉन्फिडेंट था. लेकिन बिग बी ने पेज 62 पर गलती देख ली थी. उन्हें 120 पेज की पूरी स्क्रिप्ट याद थी. स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के बाद बिग बी ने पूछा- आप क्या सोच रहे हैं ये हम कब शूट करेंगे? मैंने ईमानदारी से बता दिया- सर हम इसे अभी शूट नहीं कर सकते हैं. हम छह महीने के बाद इश पर काम करेंगे. जब मीटिंग खत्म करके हम नीचे आए तो मुझे कहा गया- तुम इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं करोगे, तुम इसे छोड़ दो, क्योंकि मैंने बिग बी को सच बोल दिया था.'

बिग बी ने खिलाए तिल के लड्डू

फैसल ने अमिताभ बच्चन के घर की खातिरदारी के बारे में भी बात की. एक्टर ने बताया कि-'बिग बी गजब की मेहमान नवाजी होती है. आप एक डिश खत्म नहीं कर पाओगे तब तक वहां दूसरी आ रही थी. जब मैंने उन्हें बताया कि मैं इलाहाबाद से हूं, तो वो मुझसे बात करने लगे. उसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा तिल के लड्डू खाओगे. मुझे लगा वो नहीं खा पाएंगे. सॉरी मुझे ये नहीं कहना चाहिए, लेकिन जैसे ही लड्डू आए उन्होंने मुझसे पहले ही दो खा लिए.'

ये भी पढ़ें-  जब मीनाक्षी शेषाद्रि संग कोजी हुए थे सनी देओल, एक्ट्रेस ने किया खुलासा- 'उन्होंने मुझे किस किया और...'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;