भारत अपनी ही नहीं इस देश की भी करता है रक्षा, इंडियन एयरफोर्स प्रदान करती है सुरक्षा कवच
Advertisement
trendingNow12844279

भारत अपनी ही नहीं इस देश की भी करता है रक्षा, इंडियन एयरफोर्स प्रदान करती है सुरक्षा कवच

IAF Protects Bhutan: भारत का एक पड़ोसी देश, जिसके पास एयरफोर्स नहीं है. वह भारत पर अपनी सुरक्षा के लिए निर्भर है.

भारत अपनी ही नहीं इस देश की भी करता है रक्षा, इंडियन एयरफोर्स प्रदान करती है सुरक्षा कवच

Indian Air Force News: हर देश के पास अपना सेना होती है? नहीं ऐसा नहीं है, वैसे तो कई ऐसे देश मिल जाएंगे, लेकिन आज हम उस एक देश की बात कर रहे हैं, जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी इंडियन एयरफोर्स की है. 

सुरक्षा के नजरिए से देखें तो हर देश के लिए अपना जल, थल, वायु सेना जरूरी होती है. कोई देश उनपर हमला ना कर सके, इस कारण उनको पावरफुल रखना भी जरूरी होता है, लेकिन तब क्या जब किसी देश के पास अपनी कोई वायु सेना और ना ही नौसेना हो.

किस देश की रक्षा करता है भारत?
हम बात भूटान की कर रहे हैं, जिसके बाद ना तो कोई नौसेना है और ना ही कोई वायुसेना. यह छोटा सा देश हर दिशाओं में पहाड़ों से घिरा हुआ है. यह भारत का पड़ोसी देश है, जो कभी किसी शक्तिशाली देश के अधीन नहीं रहा.

भूटान अपनी रक्षा के लिए भारत पर निर्भर है. भूटान के पास अपनी रॉयल भूटान आर्मी है, जिसे भारतीय सेना ट्रेनिंग देती है, लेकिन हवाई सुरक्षा की बात करें तो भारतीय वायु सेना ही भूटान की रक्षा करती है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
author img
नितिन अरोड़ा

लिखने के शौकीन हैं, पिछले 6 सालों से अधिक समय से मीडिया के कई अलग-अलग संस्थानों में काम कर चुके हैं और फिलहाल Zee News की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं. यहां जनरल न्यूज व नेशनल, इंटरनेशनल खबरों पर एक्सप...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;