Trending Photos
mock drill timing cities name: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कई कठोर फैसले लिए हैं. जिसमें सिंधु जल समझौते को रद्द करने सहित सेना को खुली छूट देने के आदेश शामिल हैं. इस बीच, भारत ने बुधवार को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराने का ऐलान किया है. जिसके तहत देश देश भर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल की प्रैक्टिस की जाएगी. जिसकी शुरुआत कल शाम 4 बजे से होगी, और अगले 6 घंटे तक चलने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं किस शहर में कितने बजे मॉक ड्रिल होगी.
दिल्ली में इन जगहों पर होगी मॉक ड्रिल
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच, देश की राजधानी दिल्ली में सबसे पहले मॉक ड्रिल की शुरूआत होगी. यह मॉक ड्रिल शाम 4 बजे शुरू होगी. जिनमें दिल्ली के कुल 6 शहर शामिल हैं. इन शहरों के नाम हैं खान मार्केट, एनडीएमसी ऑफिस बिल्डिंग, पालिका केंद्र, चरक पालिका अस्पताल, डी-6 आवासीय कॉलोनी- वसंत विहार, टर्मिनल-3 आईजीआई एयरपोर्ट, केंद्रीय विद्यालय-दिल्ली कैंट.
बिहार में यहां पर होगी मॉक ड्रिल
बिहार में मॉक ड्रिल का समय शाम 7 बजे रखा गया है. जिनमें अलग-अलग जिलों को शामिल किया गया है. जिनमें बिहार की राजधानी पटना भी शामिल है. ऐसे में यह मॉक ड्रिल अभ्यास पटना, बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में होगी.
मध्य प्रदेश के मुख्य शहरों में मॉक ड्रिल
भारत का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी मॉक ड्रिल होगी. जिनमें राज्य के प्रमुख शहरों का चयन किया गया है. इनमें सूबे की राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, कटनी और ग्वालियर शामिल हैं. एमपी में यह मॉक ड्रिल शाम 4 बजे होगी.
उत्तर प्रदेश में इन जगहों पर होगी मॉक ड्रिल
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कई शहरों को मॉक ड्रिल के लिए चुना गया है. इसमें आगरा, प्रयागराज, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी शामिल हैं. इन जगहों पर अलग-अलग समय पर मॉक ड्रिल की जाएगी. जिनमें सुबह 9 बजे से लेकर रात 8 बजे तक का समय तय किया है.
देश भर में होगी मॉक ड्रिल
इन शहरों के अलावा पूरे देश भर में मॉक ड्रिल की जाएगी. जिनमें सभी राज्यों के प्रमुख शहर शामिल हैं. जिनमें मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर और कोलकाता में भी मॉक ड्रिल की जाएगी. इसके तहत आपातकाल में लोगों को बचाव संबंधी टिप्स दिए जाएंगे. जिससे मुश्किल हालात में अपनी सुरक्षा स्वंय कर सकें.