सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, '10 दिन में नहीं दिया इस्तीफा तो कर देंगे बाबा सिद्दकी जैसा हाल... '
Advertisement
trendingNow12498665

सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, '10 दिन में नहीं दिया इस्तीफा तो कर देंगे बाबा सिद्दकी जैसा हाल... '

Yogi Adityanath Death Threat: मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को एक अज्ञात नंबर से कल आया, जिसमें कहा गया कि अगर योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन के अंदर इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दकी के जैसे ही मार डालेंगे. 

 सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, '10 दिन में नहीं दिया इस्तीफा तो कर देंगे बाबा सिद्दकी जैसा हाल... '

नई दिल्ली: Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शनिवार शाम जान से मारने की धमकी मिली. बता दें कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में सीएम योगी के नाम पर कॉल किया गया था. इस कॉल पर ही सीएम को लेकर धमकी दी गई थी. 


  1. सीएम योगी को मिली धमकी 
  2. मुंबई पुलिस के पास आया कॉल

सीएम को आया धमकी भरा मैसेज 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को एक अज्ञात नंबर से कल आया, जिसमें कहा गया कि अगर योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन के अंदर इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दकी के जैसे ही मार डालेंगे. सीएम को मिली इस धमकी के बाद से ही सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर की गई है. वहीं मामले को लेकर मुंबई पुलिस जांच कर रही है.  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;