Abhishek Manu Singhvi: कौन हैं अभिषेक मनु सिंघवी? राज्यसभा में जिनकी सीट पर मिली नोटों की गड्डी
Advertisement
trendingNow12546366

Abhishek Manu Singhvi: कौन हैं अभिषेक मनु सिंघवी? राज्यसभा में जिनकी सीट पर मिली नोटों की गड्डी

 Abhishek Manu Singhvi News: संसद में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डी मिली है, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया है. हालांकि, सिंघवी ने कहा उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है.

Abhishek Manu Singhvi: कौन हैं अभिषेक मनु सिंघवी? राज्यसभा में जिनकी सीट पर मिली नोटों की गड्डी

नई दिल्ली: Abhishek Manu Singhvi News: राज्यसभा में उस वक्त हंगामा मच गया, जब सिक्योरिटी जांच में कांग्रेस सांसद की सीट से नोटों की गड्डियां मिली. कल हुए सिक्योरिटी जांच में सीट नंबर 222 पर नोटों की गड्डियां मिली थीं. इस सीट पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी बैठते हैं. 

  1. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं सिंघवी
  2. पेशे से देश के नामी वकील हैं

सिंघवी बोले- 500 रुपये लेकर आया था
इस मामले पर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा पूरे मामले की नियमानुसार जांच होही. जबकि अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उन्हें ये भी नहीं पता कि मामला क्या है. उन्होंने कहा- मैं तो संसद 500 रुपये लेकर गया था. मैं 12:57 बजे सदन पहुंचा था. सदन 1 बजे उठा, तो मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा. फिर संसद से चला गया था.

कौन हैं अभिषेक मनु सिंघवी (Who is Abhishek Manu Singhvi)
अभिषेक मनु सिंघवी भारत के नामी वकील हैं. वे अक्सर विपक्षी पार्टियों के नेताओं के केस भी कोर्ट में लड़ते हैं. हाल ही में शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की सुप्रीम कोर्ट में बतौर वकील सिंघवी ने ही पैरवी की थी. जमानत मिलने पर अरविंद केजरीवाल ने अभिषेक मनु सिंघवी को धन्यवाद भी दिया था. अभिषेक मनु सिंघवी इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज और अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं. 

कितने पढ़े लिखे हैं सिंघवी?
अभिषेक मनु सिंघवी का जन्म 24 फरवरी, 1959 में राजस्थान के जोधपुर में हुआ. उन्होंने B.A.(प्रतिष्ठा), M.A., PhD और LLB की डिग्री हासिल की है. सिंघवी ने प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की. उनकी PhD भी जुडिशल साइंस में हुई है.

नड्डा बोले- संसद की गरिमा को ठेस पहुंची
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा- यह घटना बेहद ही असाधारण है. इस घटना से सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है. उन्होंने सभापति से कहा- महोदय, मुझे आपके फैसले पर भरोसा है कि इस मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें- IND Vs AUS मैच में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम? जानें दिलचस्प वजह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;