Advertisement
trendingPhotos2589087
photoDetails1hindi

सर्दियों के मौसम में भी खिलेगा गुलाब का फूल, बस अजमा लें माली का ये सीक्रेट

बालकनी या फिर छत पर अधिकतर लोगों के घरों में गुलाब का पौधा होता है. कई बार गमले में फूल नहीं खिल पाते हैं. अगर आपके गमले में भी गुलाब का फूल नहीं आ रहा है तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लगाएं, जिसकी मदद से आपका गमला फूलों से भरा रहेगा. 

1/5

अगर गमले में गुलाब का फूल नहीं आ रहा है तो आप गमले में सरसों की खली का यूज कर सकते हैं. सरसों की खली से आप पौधे कि लिए खाद बना सकते हैं. 

 

2/5

खाद बनाने के लिए सबसे पहले सरसों की खली में पानी मिला लें. इसके बाद इस पानी में देसी मट्ठा मिला दें. देसी मट्ठा में किसी तरह का मसाला या फिर नमक नहीं होना चाहिए. अब इस पानी को 3 दिन के लिए रख दें. 

 

3/5

3 दिन बात इस मिश्रण को गमले में डालें. मिट्टी के ऊपर धीरे-धीरे मिश्रण को डालें. इस होममेड खाद को डालने के बाद किसी भी तरह के फर्टिलाइजर का इस्तेमाल न करें. 

 

4/5

गुलाब के पौधे में रोजाना पानी नहीं डालना चाहिए, ज्यादा पानी डालने से पौधा खराब हो सकता है. गुलाब के पौधे में 2 दिन पर पानी डालना चाहिए. 

 

5/5

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;