Largest mosque in india: दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक और भारत की सबसे बड़ी मस्जिद ताज-उल-मस्जिद में 1,75,000 नमाजियों की क्षमता है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता वाले भारत देश में कई स्थान ऐसे हैं, जिनकी बनावट किसी चमत्कार से कम नहीं. मस्जिदें भी उनमें एक अलग स्थान रखती हैं, जो इस्लामी विरासत का प्रतीक हैं. आज हम आपको भारत की एक ऐसी मस्जिद के बारे में बताएंगे जो ना सिर्फ बेहद बड़ी है, बल्कि इसको लेकर अपनाई गई वास्तुकला भी देखने लायक है.
वैसे तो देश में कई बड़ी मस्जिदें हैं, लेकिन भोपाल की ताज-उल-मस्जिद ( Taj-ul-Masajid) खास है. मध्य प्रदेश में 1985 के आसपास इस मस्जिद का काम पूरा हो गया था.
भोपाल में स्थित इस इस्लामी धार्मिक स्थल का निर्माण नवाब शाहजहां बेगम के शासनकाल के दौरान हुआ था.
1985 में इसको अंतिम रूप दिया गया और तब से यह पूरे भारत में सबसे अधिक देखी जाने वाली और प्रभावशाली मस्जिदों में से एक बन गई है.
इस मस्जिद को लेकर एक खास और बड़ी बात ये भी है कि इसमें एक समय में लगभग 1,75,000 लोग रह सकते हैं. यानी लाखों लोग एक साथ नमाज अदा कर सकते हैं.
ताज-उल-मस्जिद में मुगल वास्तुकला की भव्यता देखने लायक है. यह 23,912 वर्ग फीट में फैला एक चमत्कार है, जो अक्सर आपको दिल्ली की प्रतिष्ठित जामा मस्जिद की याद दिलाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़