Advertisement
trendingPhotos2636011
photoDetails1hindi

Most Powerful Tanks: दुनिया के 3 सबसे खतरनाक आर्मी टैंक, जो युद्धभूमि को मिनटों में बना देते हैं शमशान!

most powerful army tanks: दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जिनकी आर्मी में हाईटेक उपकरण हैं, इनके पास आधुनिक तकनीक वाले टैंक्स भी हैं, जो दुश्मन को तबाह करने में अक्षम हैं. आइए, जानते हैं कि दुनिया के 3 ताकतवर बड़े टैंक कौनसे हैं?

ताकतवर सेना

1/5
ताकतवर सेना

दुनिया के तमाम देश अपनी सेना को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाते हैं. कुछ देशों के पास तो ऐसे हथियार हैं, जिनका तोड़ ढूंढें भी नहीं मिल पाता है. इनमें ज्यादातर विकसित देश शामिल हैं.

पॉवरफुल टैंक

2/5
पॉवरफुल टैंक

युद्ध लड़ने के लिए आर्मी को टैंक्स भी जरूरत होती है. चलिए जानते हैं कि दुनिया के 3 सबसे ताकतवर टैंक कौनसे हैं, किस देश के पास हैं और इनकी क्या खूबियां हैं.

 

M1A2 अब्राम टैंक

3/5
M1A2 अब्राम टैंक

M1A2 अब्राम टैंक अमेरिका के पास है. यह जनरल डायनेमिक्स लैंड सिस्टम्स से विकसित है. इस टैंक के द्वारा कई किस्म के गोले दागे जा सकते हैं. यह पैदल चलने वाली आर्मी के अलावा, आर्मी जेट्स और बख्तरबंद वाहनों को टारगेट करने में भी सक्षम है.

 

टी-14 आर्मटा टैंक

4/5
टी-14 आर्मटा टैंक

टी-14 आर्मटा टैंक रूस की आर्मी के पास है. इस टैंक में 125 MM की 2A82-1M स्मूथबोर गन फिटेड है. इसका स्वचालित गोला लोडिंग सिस्टम निरंतर हमले करने में कारगर है. इस टैंक की स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है.

 

K2 ब्लैक पैंथर टैंक

5/5
K2 ब्लैक पैंथर टैंक

K2 ब्लैक पैंथर टैंक दक्षिण कोरिया के पास है. ये हाईटेक तकनीक से लैस है. एक मिनट में इस टैंक के जरिये 10 से 15 राउंड फायर किए जा सकते हैं. ये दुनिया के सबसे एडवांस टैंक्स में से एक है. इसकी स्पीड भी तेज मानी जाती है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;