Pakistan 5 Dangerous Missiles: पाकिस्तान भारत से मुकाबला करने के लिए अपनी सैन्य क्षमता लगातार बढ़ाता रहा है. इसी क्रम में अपने मिसाइल कार्यक्रम को भी पाकिस्तान तेजी से आगे बढ़ा रहा है. मिसाइलों पर पाकिस्तान खूब सारा खर्च करता है, ताकि सैन्य ताकत में इजाफा हो. चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान की 5 सबसे खतरनाक मिसाइलें कौनसी हैं.
पाकिस्तान की सबसे लंबी दूरी तक टारगेट को नेस्तनाबूद करने वाली मिसाइल शाहीन-III है. इस मिसाइल की रेंज 2,750 किलोमीटर के आसपास है. इसका मतलब है कि पाक की ये मिसाइल भारत, मध्य एशिया और इजरायल तक टारगेट को निशाना बना सकती है.
गौरी मिसाइल की रेंज करीब 1,500 किलोमीटर है. पाक की यह मिसाइल तरल ईंधन से चलती है. ये मिसाइल 700 किलो परमाणु वॉरहेड्स ले जाने में सक्षम है. इस मिसाल को इसलिए डिजाइन किया गया था, ताकि भारत के बड़े शहरों को टारगेट किया जा सके.
अब्दाली मिसाइल की रेंज 200-300 किलोमीटर है. ये पारंपरिक और परमाणु वॉरहेड्स ले जाने में सक्षम थी. अब्दाली मिसाइल का इस्तेमाल तत्काल प्रतिक्रियाओं के लिए किया जाता है.
पाकिस्तान की अत्याधुनिक मिसाइलों में से एक बाबर क्रूज मिसाइल जमीन से जमीन पर मारने वाली मिसाइल है. इसकी रेंज 700 किलोमीटर है. इसकी स्टील्थ तकनीक ही इसकी विशेषता है. यही कारण है कि ये मिसाइल दुश्मन के रडार से बच सकती है.
नसर मिसाइल की रेंज 70 किलोमीटर है. ये कम रेंज वाली मिसाइलों में से एक है. इस मिसाइल को इसलिए डिजाइन किया गया, ताकि भारत के कोल्ड स्टार्ट सिद्धांत का मुकाबला किया जा सके. ये मिसाइल लिमिटेड टाइम में जवाबी कार्रवाई कर देती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़