Advertisement
trendingPhotos2435546
photoDetails1hindi

क्या आपने सपने में कभी देखा है अपने करीबी का मर्डर, जानें क्या कहते हैं संकेत

Swapna Shastra: सोते हुए सपने हर किसी को आते हैं. कई बार ऐसे सपने भी आते हैं, जिनसे अचानक हम घबरा कर नींद से जाग जाते हैं. ऐसे में ही कुछ सपने होते हैं अपनों से जुड़े हुए. जब हम सपने में किसी अपने के साथ बुरा होते देखते हैं अक्सर ही घबरा जाते हैं और उसका अर्थ खोजने लगते हैं.

 

Dream Interpretation

1/6
Dream Interpretation

  सपने आना किसी के लिए भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं है. कई हम नींद खुलने के साथ ही इन सपनों को भूल जाते हैं या फिर इग्नोर कर देते हैं. हालांकि, शायद ही कोई इस पर ध्यान देता है कि आखिर इन सपनों का हमारी हकीकत से भी कोई वास्ता हो सकता है.

 

Dream Interpretation

2/6
Dream Interpretation

 अगर आप सपने में अपने किसी शिक्षक की मृत्यु होते देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आप निकट होने वाली परीक्षा में फेल हो सकते हैं या आपका कोई काम अधूरा छूट सकता है. इसके अलावा इसका अर्थ है कि आप अपने काम पर अच्छे से फोकस नहीं कर पाते हैं.

 

Dream Interpretation

3/6
Dream Interpretation

अगर आप किसी को जहर पिलाकर हत्या करते हुए का सपना देखते हैं तो जिस व्यक्ति का सपना आप देख रहे हैं वह आपको धोखा दे सकता है. यह सपना इस बात का भी संकेत हो सकता है कि वह शख्स आपका भरोसा तोड़ सकता है.

Dream Interpretation

4/6
Dream Interpretation

अगर आप किसी को जहर पिलाकर हत्या करते हुए का सपना देखते हैं तो जिस व्यक्ति का सपना आप देख रहे हैं वह आपको धोखा दे सकता है. यह सपना इस बात का भी संकेत हो सकता है कि वह शख्स आपका भरोसा तोड़ सकता है.

Dream Interpretation

5/6
Dream Interpretation

 अगर आपको सपने में अपने पैरेंटस् का मर्डर होते हुए दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि आप पर कोई मुसीबत आने वाली है. यह आपके लिए दुर्भाग्य हो सकता है. आपको  अपने घर में अपमान का सामना करना पड़ सकता है.

Disclaimer

6/6
Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;