Advertisement
trendingPhotos2765774
photoDetails1hindi

जंग के दौरान यही वर्दी क्यों पहनते हैं इंडियन आर्मी के जवान? जानें इसके पीछे की खास स्ट्रेटजी

भारतीय सेना की नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म में ऑलिव ग्रीन रंग और डिजिटल पैटर्न का उपयोग किया गया है, जो सैनिकों को छिपने और सुरक्षित रहने में मदद करता है. यह यूनिफॉर्म हल्की, मजबूत और आरामदायक है. ऑपरेशन सिंदूर जैसे मिशनों में इसकी भूमिका अहम रही है और यह सिर्फ सेना के लिए ही उपलब्ध है.

ऑलिव ग्रीन क्यों चुना गया?

1/5
ऑलिव ग्रीन क्यों चुना गया?

ऑलिव ग्रीन ऐसा रंग है जो जंगल, पहाड़ और रेगिस्तान जैसे इलाकों में आसानी से घुल-मिल जाता है. जब सैनिक इस रंग की यूनिफॉर्म पहनते हैं, तो उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो जाता है. इससे उनका छिपाव बेहतर होता है, जिससे दुश्मन को उन्हें निशाना बनाना और भी मुश्किल हो जाता है.

 

डिजिटल पैटर्न का फायदा

2/5
डिजिटल पैटर्न का फायदा

नई यूनिफॉर्म में जो पैटर्न इस्तेमाल हुआ है, वह डिजिटल स्टाइल का है. इसका मतलब है कि छोटे-छोटे ब्लॉक्स और शेप्स में रंगों को मिलाया गया है. इस यूनिफॉर्म को भारतीय इलाकों के हिसाब से तैयार किया गया है, जिससे हर मौसम और हर जगह पर यह काम करता है, चाहे वो कश्मीर की बर्फ हो या पूर्वोत्तर के जंगल.

 

ऑपरेशन सिंदूर में हुआ था इस्तेमाल

3/5
ऑपरेशन सिंदूर में हुआ था इस्तेमाल

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया, तो सैनिकों ने इसी नई यूनिफॉर्म का इस्तेमाल किया था. इसका रंग और डिजाइन मिशन के लिए बेहद कारगर साबित हुआ. इससे साफ है कि ये यूनिफॉर्म सिर्फ दिखने में नई नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक मजबूत सोच भी है.

आराम और सुविधा का भी ध्यान

4/5
आराम और सुविधा का भी ध्यान

इस यूनिफॉर्म को ऐसे कपड़े से बनाया गया है जो हल्का, मजबूत और जल्दी सूखने वाला है. इसकी फिटिंग भी पहले से बेहतर है और शर्ट को पैंट में डालने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे यह ज्यादा आरामदायक बन जाता है. साथ ही, इसमें जरूरी सामान रखने के लिए कई जेबें भी दी गई हैं.

सिर्फ सेना के लिए खास

5/5
सिर्फ सेना के लिए खास

यह यूनिफॉर्म खुले बाजारों में नहीं बेची जाएगी. इसे सिर्फ सेना के आधिकारिक चैनलों से ही लिया जा सकता है. इसका मकसद है कि यह यूनिफॉर्म सिर्फ भारतीय सैनिकों के पास रहे और कोई इसे गलत तरीके से इस्तेमाल न कर सके.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;