World 5 Most Powerful Army: ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2025 (Global Firepower Index) में दुनिया की ताकतवर मिलिट्रीज के बारे में बताया जाता है. इनकी रेंकिंग भी जारी होती है. आइए, जान लेते हैं कि दुनिया की 5 सबसे ताकतवर सेनाएं कौनसी हैं. लिस्ट में भारत का कौनसा नंबर है, ये भी आप यहां पर जान लीजिए.
ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2025 में अमेरिका का नाम सबसे पहले आता है. अमेरिका के पास दुनिया की सबसे ताकतवर सेना है. उनके पास आधुनिक टैंक, मिसाइलें और अन्य हथियार भी हैं.
रूस के पास दुनिया की दूसरी सबसे ताकतवर सेना में है. ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में रूस का दूसरा नंबर था. इस सेना के पास परमाणु हथियारों और विशाल टैंक बेड़े हैं.
चीन के पास दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना है. चीन के पास 2,035,000 सैनिक हैं. इस सेना के पास 3,309 सैन्य लड़ाकू विमान हैं.
ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में भारत चौथे स्थान पर है. इसका मतलब है कि दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना भारत की है. भारत के पास सक्रिय और रिजर्व सैनिकों की कुल संख्या 20 लाख के आसपास है.
दुनिया में दक्षिण कोरिया की मिलिट्री पांचवें स्थान पर है. उत्तर कोरिया के खतरे को भांपते हुए दक्षिण कोरिया अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है. दक्षिण कोरिया के पास 600,000 सैनिकों की मिलिट्री है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़