Advertisement
trendingPhotos2789988
photoDetails1hindi

भारत के इस घर में रहता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार, फैमिली मेंबर गिनते-गिनते सुबह से दोपहर हो जाए!

World Largest Family: दुनिया का सबसे बड़ा परिवार भारत में ही रहता है. इस परिवार में 167 सदस्य हैं. यह परिवार 100 कमरों के चार मंजिला घर में रहता है. परिवार के मुखिया जियोना चाना का 2021 में निधन हो गया. रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनके परिवार में 39 पत्नियां, 94 बच्चे, 33 पोते-पोतियां और एक परपोता हैं. यह परिवार सादगी से रहना पसंद करता है, इसलिए इन्होंने 'सबसे बड़ा परिवार' का खिताब लेने से मना कर दिया था.

दुनिया का सबसे बड़ा परिवार

1/5
दुनिया का सबसे बड़ा परिवार

आजकल के जमाने में संयुक्त परिवार की बजाय लोग छोटे परिवार में रहना पसंद करते हैं. बेहद कम लोग हैं, जो जॉइंट फैमिली में रहते हैं. आमतौर पर एक संयुक्त परिवार में 10-15 लोग होते हैं. लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा परिवार कितने लोगों का है, जो इस घर में रहता है, चलिए जानते हैं...

मिजोरम में रहता है ये परिवार

2/5
मिजोरम में रहता है ये परिवार

दुनिया का सबसे बड़ा परिवार भारत में ही रहता है. ये मिजोरम राज्य में है, जिसमें कुल 167 मेंबर हैं. ये परिवार मिजोरम के बक्तवांग गांव में 100 कमरों के चार मंजिला घर में रहता है. इस विशाल परिवार के मुखिया जियोना चाना थे, जिनकी साल 2021 में 76 साल की आयु में निधन हो गया.

पिरवार में ये लोग हैं

3/5
पिरवार में ये लोग हैं

दरअसल, जियोना चाना का ताल्लुक ईसाई धर्म से था. लिहाजा, उन्होंने कई विवाह किए थे. जियोना चाना के परिवार में 39 पत्नियां, 94 बच्चे, 33 पोते-पोतियां और एक परपोता हैं.

इस परिवार में इतने खाने की खपत

4/5
इस परिवार में इतने खाने की खपत

रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये जॉइंट फैमिली एक जगह ही खाना पकाकर खाती है. यहां पर रोजाना 45 किलो चावल, 25 किलो दाल, 60 किलो सब्जी, 30-40 मुर्गे और 20 किलो फल की खपत होती है.

दुनिया भर में इनकी चर्चा

5/5
दुनिया भर में इनकी चर्चा

ये परिवार खास की बजाय 'आम परिवार' के तौर पर रहना पसंद करता है. यही कारण है कि इस फैमिली ने 'दुनिया का सबसे बड़ा परिवार' का खिताब लेने से भी मना कर दिया था. फिर भी इस परिवार की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;