मौसम वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि अगले हफ्ते यानी सोमवार से मानसून वापस लौट रहा है, इसलिये कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सितंबर के अंत तक प्रायः मानसूनी बारिश का दौर खत्म हो जाता है मानसून (Mansoon) वापस जाने लगते हैं लेकिन इस बार मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि जाते जाते मानसून वापस लौट रहा है. मानसून का वापस आना ये संकेत कर रहा है कि कुछ राज्यों में अभी बारिश (Rain) हुई बाकी है. मौसम विभाग ने बताया है अगले हफ्ते यानी सोमवार से कई राज्यों में जोरदार बारिश हो सकती है. उल्लेखनीय है कि इस साल अगस्त में अनुमान से ज्यादा और सितंबर में काफी कम बारिश हुई है.
ज्यादा दिनों तक टिका रहा मानसून- मौसम विभाग
आपको बता दें कि इस बार मानसून लंबा चला और उम्मीद है कि अब महीने के अंत में यह वापस लौट जाएगा. दक्षिण-पश्चिम मानसून लगभग दो हफ्तों की देरी से 28 सितंबर के आसपास उत्तर पश्चिम भारत के चरम भागों से वापस लौटने को तैयार है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मौसमी मॉडल ने संकेत दिया है कि महाराष्ट्र से इसका निकास सामान्य से कुछ स्थानों पर थोड़ा विलंबित हो सकता है.
इन राज्यों में हो सकती है भारी से मध्यम बारिश
बताया गया है कि अगले हफ्ते संभावित रूप से अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तटीय राज्य और यनम, तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में भारी वर्षा की चेतावनी जारी हुई है.
क्लिक करें- PM Modi's Man Ki Baat:पीएम ने बताई कहानियों की अहमियत, कोरोना काल में बढ़ी एकजुटता
मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून गुजरात, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों से 1 अक्टूबर तक वापस चला जाएगा. लेकिन इससे पहले एक बार इन राज्यों में जोरदार बारिश जरूर होगी.
जम्मू कश्मीर में भी बारिश और बर्फबारी का अनुमान
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के ऊपरी पहाड़ियों में शनिवार को मौसम की पहली बर्फ़बारी हुई. अगले 48 घंटो तक और बारिश और बर्फ़बारी का अनुमान है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और पंजाब के सटे इलाको में तापमान में 4-5 डिग्री तक तापमान में कमी आएगी.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234