Stock market today: इन 5 शेयरों ने सेंसेक्स को 70k से 75k तक पहुंचाया; 2 शेयर TATA के, ये हैं टॉप लूजर
Advertisement
trendingNow12196253

Stock market today: इन 5 शेयरों ने सेंसेक्स को 70k से 75k तक पहुंचाया; 2 शेयर TATA के, ये हैं टॉप लूजर

Stock market today, sensex: टाटा समूह के दो स्टॉक, एक टाटा मोटर्स लिमिटेड और दूसरा टाटा स्टील लिमिटेड, शीर्ष पांच लाभ देने वाले शेयरों में रहे. इसके अलावा लिस्ट में सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड भी टॉप में रहे.

Stock market today: इन 5 शेयरों ने सेंसेक्स को 70k से 75k तक पहुंचाया; 2 शेयर TATA के, ये हैं टॉप लूजर

Stock market today, sensex: सेंसेक्स ने आज 9 अप्रैल को पहली बार 75,000 का आंकड़ा पार किया. सबसे खास बात ये कि यहां तक पहुंचने के लिए सिर्फ चार महीने लगे. यह दिसंबर में पहली बार 70,000 का आंकड़ा छूआ था. इस अवधि में, 30 सूचकांकों ने अपने संयुक्त बाजार पूंजीकरण में ₹11,90,638 करोड़ जोड़े और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल लिमिटेड और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सेंसेक्स बाजार पूंजीकरण में ₹1-3 लाख करोड़ जोड़कर सबसे अधिक योगदान दिया.

  1. टाटा मोटर्स लिमिटेड और टाटा स्टील लिमिटेड ने किया कमाल
  2. एशियन पेंट्स का प्रदर्शन सबसे खराब

टॉप गेनर रहे ये शेयर
टाटा समूह के दो स्टॉक, एक टाटा मोटर्स लिमिटेड और दूसरा टाटा स्टील लिमिटेड, इस अवधि के दौरान शीर्ष पांच लाभ देने वाले शेयरों में रहे. इसके अलावा लिस्ट में सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड भी टॉप में रहे.

टॉप लूजर शेयर
आईटीसी लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एशियन पेंट्स लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और एक्सिस बैंक लिमिटेड सूचकांक में टॉप लूजरों में से थे.

इस अवधि में सेंसेक्स के टॉप प्रदर्शन करने वाले शेयर(Top Sensex performers)
टाटा मोटर्स का प्रदर्शन सेंसेक्स में सबसे अच्छा रहा है क्योंकि स्टॉक दिसंबर से 40.54 प्रतिशत बढ़कर 720.75 रुपये के स्तर से 1,012.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इसी अवधि के दौरान सन फार्मा 28.86 प्रतिशत ऊपर है, जबकि टाटा स्टील 27 प्रतिशत, एनटीपीसी 26 प्रतिशत और एमएंडएम 26 प्रतिशत चढ़े हैं. अन्य लाभ पाने वालों में भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, मारुई सुजुकी इंडिया लिमिटेड और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई.

इस अवधि में सेंसेक्स के टॉप लूजर्स (Top Sensex losers)
एशियन पेंट्स इस अवधि में सेंसेक्स का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला रहा है, क्योंकि इस अवधि में स्टॉक 10.49 प्रतिशत गिरकर ₹3,233.15 के स्तर से ₹2,893.90 के स्तर पर आ गया. HUL के शेयर 9.39 फीसदी, एचडीएफसी बैंक के 6.34 फीसदी और आईटीसी के 5.15 फीसदी नीचे हैं.

सेंसेक्स पहली बार 75,000 अंक के पार
घरेलू सूचकांकों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स पहली बार 75,000 अंक के स्तर को पार कर गया. निफ्टी भी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 381.78 अंक चढ़कर 75,124.28 अंक के अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 99 अंक बढ़कर 22,765.30 के अपने रिकॉर्ड शिखर पर पहुंचा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;