189 मौतें, सैकड़ों घायल... और 19 साल बाद सब बरी! मुंबई ट्रेन ब्लास्ट मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के चौंकाने वाले फैसले के खिलाफ अब महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. 11 जुलाई 2006 के इन धमाकों के दोषियों को बरी किए जाने के बाद पीड़ितों के न्याय की उम्मीद एक बार फिर देश की सर्वोच्च अदालत पर टिक गई है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मसले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में ये कहा है कि ये अन्याय है. इस वीडियो में इस ब्लास्ट से जुड़ी हर पहलू को समझिए.