Ghaziabad News: गाजियाबाद के यूपी गेट के पास स्थित बिजली घर में रात 11:55 बजे भीषण आग लग गई. आग 160 एमवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर में लगी थी, जिसमें करीब 50,000 लीटर तेल भरा हुआ था.आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग तुरंत हरकत में आ गया वैशाली दमकल केंद्र से 4 टैंकर और 1 वॉटर मिस्ट यूनिट मौके पर भेजी गई. इसके अलावा कोतवाली, साहिबाबाद और गौतमबुद्ध नगर से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं. आग बुझाने के लिए कुल 9 दमकल गाड़ियों ने संयुक्त अभियान चलाया दोनों तरफ से फोम और होज पाइप के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के निर्देशन में बचाव अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया. समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया और अन्य ट्रांसफार्मर भी सुरक्षित बचा लिए गए. इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.