Pakistan IMF Loan: भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सर्जिकल स्ट्राइक कर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया. अब पाकिस्तान पर 'आर्थिक स्ट्राइक' की तैयारी हो रही है, 9 मई को IMF की बैठक में पाकिस्तान को 1.3 अरब डॉलर का कर्ज मिलने की संभावना है, लेकिन पहलगाम हमले में पाक की भूमिका के सबूतों के बाद इस कर्ज को रोकने की मांग उठ रही है.
Trending Photos
Pakistan IMF Loan: भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर आतंकवाद की कमर तोड़ने का काम किया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही मां जा रहा था कि इंडियन आर्मी की ओर से इसकी प्रतिक्रिया जरूर दी जाएगी. 'ऑपरेशन सिंदूर' मारे गए की आतंकियों की संख्या 100 से भी अधिक बताई जा रही है. ये तो पाकिस्तान पर भारत की ओर से की गई 'सर्जिकल स्ट्राइक' थी, लेकिन अब पाक पर 'आर्थिक स्ट्राइक' करने की तैयारी भी चल रही है.
IMF से पाक को मिलने वाली है भीख
दरअसल, 9 मई यानी शुक्रवार को IMF (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) को एक जरूरी बैठक होनी है. इसमें पाकिस्तान को 1.3 अरब डॉलर का कर्ज देने का फैसला होगा. रेसिलिएंस एंड सस्टेनेबिलिटी फैसिलिटी के तहत IMF पाकिस्तान के लिए ये लोन मंजूर हुआ था. किया था. मार्च महीने में भी IMF ने पाकिस्तान को जलवायु परिवर्तन के लिए 1.3 अरब डॉलर और 7 अरब डॉलर का कर्ज दिया था. यदि इस बार भी IMF पाक को कर्ज देता है तो ये 5वां लोन होगा.
IMF से लोन रोकने की मांग की
लेकिन पिक्चर में ट्विस्ट बाकी है. पाकिस्तान की ओर से हुए पहलगाम हमले के बाद ये मांग की जा रही है कि पाक को IMF द्वारा लोन नहीं दिया जाए. पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका के सबूत भी मिले हैं, लिहाजा इस लोन को रोकने के लिए मांग उठ रही है. अमेरिकी पब्लिक पॉलिसी थिंक टैंक 'The American Enterprise Institute' इंस्टीट्यूट' (AEI) के सीनियर फेलो माइकल रुबिन ने एक लेख लिखा. इसमें उन्होंने अमेरिका, अंतरराष्ट्रीय समुदाय और IMF से पाक का लोन रोक देने की अपील की.
कर्ज से आतंकवाद को बढ़ावा
पाकिस्तान पर ये आरोप लगते रहे हैं कि वह दुनिया से मिलने वाले कर्ज को 'आतंकवाद' को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल करता है. माइकल रुबिन ने अपने लेख में लिखा कि पाक टेरेरिज्म पर अरबों डॉलर खर्चता है. पाक ने मुंबई हमले के दोषियों और अलकायदा सरीखे खतरनाक संगठन के चीफ लादेन को भी छिपा रखा था. पाक लंबे टाइम से आतंकवाद को पनाह दे रहा है. अब ये सब रोकने का टाइम आ गया है
शराबी से की पाक की तुलना
माइकल रुबिन ने अपने लेख में पाकिस्तान की तुलना 'शराबी' से की. उन्होंने लिखा, किसी शराबी को दान में पैसे दिए जाएं और वह उनसे शराब खरीदे तो ऐसी आर्थिक मदद को तुरंत रोक देना चाहिए. पाक के अधिकारी अंतरराष्ट्रीय मदद अधिकार समझने लगे हैं, वे इनमें जमकर भ्रष्टाचार करते हैं.
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: 24 मिनट में इंडिया ने दागी 24 मिसाइल, 9 पॉइंट्स में समझें एक-एक मिनट की डिटेल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.