लीबिया का ओसामा, 'लादेन' से कम नहीं; कैसे इटली की PM मेलोनी को फंसा गया ये इंटरनेशनल क्रिमिनल?
Advertisement
trendingNow12683690

लीबिया का ओसामा, 'लादेन' से कम नहीं; कैसे इटली की PM मेलोनी को फंसा गया ये इंटरनेशनल क्रिमिनल?

Osama Al Masri Njeem and PM Meloni: इंटरनेशनल क्रिमिनल ओसामा अल-मसरी नजीम के इटली से भागने के बाद मेलोनी सरकार सवालों में घिर गई है. इंटरनेशनल कोर्ट ने भी इटली की सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं. इस मामले में इटली सरकार की भूमिका की जांच की जा रही है.

लीबिया का ओसामा, 'लादेन' से कम नहीं; कैसे इटली की PM मेलोनी को फंसा गया ये इंटरनेशनल क्रिमिनल?

Osama Al Masri Njeem and PM Meloni: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का नाम अब एक नए विवाद से जुड़ गया है. उनकी सरकार पर इंटरनेशनल लेवल के कुख्यात अपराधी को छोड़ने का आरोप लगा है. इसके अलावा, उन पर ये आरोप भी चस्पा किया गया है कि इस अपराधी को भगाने के लिए सरकारी हवाई जेट का दुरुपयोग भी हुआ. अब इटली की मेलोनी सरकार के खिलाफ जांच शुरू हो गई है.

  1. लीबिया का खूंखार अपराधी है ओसामा 
  2. इटली ने गिरफ्तार कर इसे छोड़ दिया

कौन है ये इंटरनेशनल क्रिमिनल?
दरअसल, इसी साल जनवरी में इटली ने लीबिया के एक कुख्यात अपराधी ओसामा अल-मसरी नजीम को गिरफ्तार किया था. उस पर सामूहिक हत्या, रेप और जेल तोड़ने जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं. ओसामा ने तब खूब हिंसा की थी, जब लीबिया में तानाशाह मोहम्मद गद्दाफी का तख्तापलट हुआ. उस पर बच्चियों के साथ बलात्कार करने का भी का भी आरोप है. लीबिया की नई सरकार ने उसे जेल भेज दिया था, लेकिन फिर वह जेल तोड़कर भाग गया था. 

48 घंटो में छोड़ दिया गया अपराधी
पॉलिटिको की रिपोर्ट में बताया गया है कि इटली सरकार ने कुख्यात अपराधी ओसामा अल-मसरी नजीम को गिरफ्तारी के बाद छोड़ दिया. आरोप है कि इटली के न्याय मंत्री कार्लो नॉर्डियो और आंतरिक मंत्री मैटेओ पियांटेडोसी ने 48 घंटे के अंदर-अंदर नजीम को इटली से बाहर भेज दिया. इसके लिए दोनों ने सरकारी जेट का दुरुपयोग भी किया. 

ICC ने इटली सरकार से पूछा कड़ा सवाल
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने ओसामा के खिलाफ वारंट जारी किया था, फिर भी उसे छोड़ा गया है. इस पर ICC ने इटली सरकार से पूछा है कि जब ओसामा को हेग भेजा जाना था, तो वह इटली से बाहर क्यों निकाला गया है? इस मामले की जांच स्थानीय न्यायाधीश कर रहे हैं. हालांकि, ICC के सवाल पर इटली सरकार कोई पुख्ता जवाब पेश नहीं कर पाई है.

आरोप- पैसे लेकर छोड़ा गया अपराधी 
रिपोर्ट में बताया गया है कि इटली सरकार पर आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर एक खूंखार अपराधी को छोड़ दिया है. विपक्ष के नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री मेलोनी खुद बचने के लिए मंत्रियों की जांच करवा रही हैं. ग्रीन यूरोप पार्टी के सांसद एंजेलो बोनेली ने इस शर्मनाक बताते हुए मेलोनी के इस्तीफे की मांग की है. 

ये भी पढ़ें-चाय से ज्यादा केतली गर्म! पुतिन पर जितने जेलेंस्की नहीं भड़के, उससे ज्यादा मैक्रों क्यों आग-बबूला?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
author img
रौनक भैड़ा

आप मुझसे ronakbhaira58@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;