Who Is Faheem Abdullah: फिल्म 'सैय्यारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. दर्शक इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं और फिल्म देखकर भावुक भी हो रहे हैं. 'सैय्यारा' का टाइटल ट्रैक गाना सुनकर ज़्यादातर दर्शक सिनेमा हॉल में रो पड़े हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर के किस युवक ने गाया ये गाना, जिसने सबको दीवाना बना दिया है.
Trending Photos
Who Is Faheem Abdullah: फिल्म 'सैय्यारा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. रिलीज के सिर्फ 6 दिनों में ही फिल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. लोगों को कहानी जितनी पसंद आ रही है, उतना ही इसका म्यूजिक भी उनके दिलों को छू रहा है. खासकर इसका टाइटल ट्रैक जो हर जगह सुना जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह गाना किसने गाया है? अगर आप नहीं जानते तो हम आपको बता देते हैं कि इस गाने को किसने गाया है.
फ़हीम अब्दुल्ला कौन हैं? (Who Faheem Abdullah)
'सैय्यारा' गाना फ़हीम अब्दुल्ला ने गाया है. वह कश्मीर से हैं और अपनी गायकी के लिए वहां पहले से ही जाने जाते हैं लेकिन कश्मीर के बाहर उन्हें कोई नहीं जानता था. उनका एक म्यूज़िक पार्टनर भी है जिसका नाम अरसलान निज़ामी है, जिसके साथ उन्होंने न सिर्फ़ 'सैय्यारा' का टाइटल ट्रैक गाया, बल्कि उसे ख़ुद कंपोज भी किया.
खाने को भी नहीं थे पैसे
दोनों ने तय किया कि अब समय आ गया है कि अपनी प्रतिभा को बड़े मंच पर ले जाया जाए. इसके लिए उन्होंने मुंबई जाने का फ़ैसला किया. अरसलान ने अपनी नौकरी भी छोड़ दी और फ़हीम को अपने साथ आने के लिए मना लिया लेकिन समस्या यह थी कि उनके पास सिर्फ़ 14 दिनों का ख़र्च था.
ऐसे चमक गई दोनों की किस्मत
मुंबई जैसे बड़े शहर में बिना किसी जान-पहचान के गुज़ारा करना आसान नहीं था लेकिन जैसा कि कहते हैं, किस्मत मेहनत करने वालों का साथ देती है. जब उनकी जेब खाली होने वाली थी, यानी 13वें दिन, उनकी किस्मत बदल गई. उन्हें मोहित सूरी की फिल्म 'सैय्यारा' का टाइटल सॉन्ग गाने और कंपोज करने का मौका मिला और आज वह गाना हर किसी की जुबान पर है.
सपनों को मिली उड़ान
आज फहीम अब्दुल्ला का नाम हर संगीत प्रेमी की जुबान पर है. 'सैय्यारा' की कामयाबी ने उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. यह कहानी उन सभी लोगों के लिए एक मिसाल है जो छोटे शहरों से बड़े सपने लेकर आते हैं कि अगर जुनून हो, तो 13 दिनों में भी किस्मत बदल सकती है.
FAQ
1. सवाल- किसने गाया है 'सैय्यारा' फिल्म में किसने गाया गाना?
जवाब- 'सैय्यारा' गाना फ़हीम अब्दुल्ला ने गाया है.
2. सवाल- 'सैय्यारा' गाना किसने कम्पोज किया है?
जवाब- अरसलान निज़ामी ने इस गाने को कम्पोज किया है.
3. सवाल- 6वें दिन'सैय्यारा' फिल्म कितनी कर चुकी है कमाई?
जवाब- 6 दिनों में ही फिल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.