Hamas Tunnel: इजराइली सेना ने हमास की 1 किलोमीटर लंबी टनल को खोजा है. इस सुरंग में से कई बड़े हथियार बरामद हुए हैं. आईडीएफ ने बताया कि इस सुरंग को तबाह कर दिया गया है.
Trending Photos
Hamas Tunnel: गाजा पट्टी के खान यूनिस इलाके में इजरायली सेना ने एक बड़ी सुरंग का पता लगाया है, जो लगभग एक किलोमीटर लंबी और जमीन से करीब 15 मीटर नीचे थी. इस सुरंग में हमास के हथियार और विस्फोटक छिपाए गए थे. इजराइली सेना के लिए हमास की टनल्स हमेशा से रहस्यमय रही हैं. इन्ही टनल्स के बदौलत हमास इतनी लंबी लड़ाई लड़ पाया है.
सेना के मुताबिक, इस सुरंग में विस्फोटक सामग्री, एके-47 (कलाश्निकोव) राइफलें और आरपीजी (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड) जैसे खतरनाक हथियार मौजूद थे. सुरंग को आंशिक रूप से तबाह कर दिया गया है.
इजरायली सेना का कहना है कि इस ऑपरेशन के कई हमास के लड़ाकों को भी मार गिराया गया है. साथ ही, संगठन के कई इनफ्रास्ट्रक्चर जैसे कि इमारतें, हथियारों के गोदाम, निगरानी चौकियां और लॉन्च साइट्स को भी तबाह किया गया है. ये सभी ढांचे इजरायली सेना को निशाना बनाने के उद्देश्य से बनाए गए थे.
— Israel Defense Forces (@IDF) July 29, 2025
गौरतलब है कि गाजा में इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में इजरायल लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है, इस कार्रवाई को इजरायल ने अपनी सुरक्षा और आतंकवाद के खतरे को खत्म करने की दिशा में एक अहम कदम बता रहा है. हालांकि सच यह भी है कि इजराइल की एकतरफा कार्रवाई में आम लोगों की जान जा रही है.
गाजा में मौतों का आंकड़ा 60 हजार को पार कर चुका है. इजराइल की मिसाइलों ने हमास के लड़ाकों से कई गुना ज्यादा आम लोगों की जान ली है. जिनमें बच्चे और औरतें भी शामिल हैं. वहीं सीजफायर पर अभी कोई रजामंदी नहीं हो पाई है. इजराइल का सीधे तौर पर कहना है कि परमानेंट सीजफायर जब तक नहीं हो पाएगा तब तक हमास अपने हथियार नहीं छोड़ देता है और गाजा से अपना कंट्रोल खत्म नहीं कर देता है.