वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद मुस्लिम समुदाय पर क्या होगा असर? जानें डिटेल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2702809

वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद मुस्लिम समुदाय पर क्या होगा असर? जानें डिटेल

Waqf Amendment Bill 2024: केंद्र सरकार ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2024 लोकसभा में पेश करने जा रही है. यह बिल वक्फ संपत्तियों के नियमों में बदलाव लाने के लिए लाया जा रहा है. ऐसे में जानिए इस बिल का मुस्लिम समुदाय पर प्रभाव, विपक्ष का विरोध और सरकार का पक्ष.

वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद मुस्लिम समुदाय पर क्या होगा असर? जानें डिटेल

Waqf Amendment Bill 2024: केंद्र सरकार आज यानी 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2024 पेश करने जा रही है और इस बिल को पारित कराने के लिए NDA की सभी पार्टियों ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है. इस बीच इस विधेयक को लेकर देशभर में सियासत तेज हो गई है. इस विधेयक में संपत्तियों से जुड़े नियमों में बदलाव लाने का प्रस्ताव किया गया है. अगर यह बिल संसद में पारित हो जाता है तो मुस्लिम समुदाय पर इसके कई असर हो सकते हैं. कुछ लोग इसे जरूरी सुधार बता रहे हैं तो कुछ संगठन और विपक्षी दल इसे मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला मान रहे हैं. ऐसे आज जानते हैं कि अगर बिल पास हो जाता है तो क्या क्या बदल जाएगा.

वहीं विपक्ष इस बिल का विरोध कर रहा है. विपक्षी दलों और कई मुस्लिम संगठनों का मानना ​​है कि इस संशोधन के ज़रिए सरकार वक्फ संपत्तियों पर ज़्यादा नियंत्रण हासिल करना चाहती है. इससे वक्फ बोर्ड की स्वायत्तता खत्म हो सकती है और सरकारी दखल बढ़ सकता है. साथ ही कुछ विपक्षी दलों का कहना है कि इस बिल के ज़रिए सरकार वक्फ संपत्तियों पर कब्ज़ा करके उनका दूसरे कामों में इस्तेमाल कर सकती है. इससे धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली संपत्तियों का दुरुपयोग हो सकता है.

मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला
विपक्ष इस बिल को मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर सीधा हमला मान रहा है. उनका दावा है कि इससे वक्फ की ऐतिहासिक संपत्तियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी और समुदाय को उनकी संपत्तियों पर नियंत्रण खोना पड़ सकता है. विपक्ष का आरोप है कि इस बिल को लाने से पहले मुस्लिम संगठनों, धार्मिक नेताओं और संबंधित पक्षों से कोई चर्चा नहीं की गई. सरकार ने एकतरफा फैसला लिया, जिससे समुदाय की चिंताएं बढ़ गई हैं.

मुस्लिम समुदाय में असमंजस और विरोध
विपक्ष और कुछ मुस्लिम संगठनों का मानना ​​है कि यह कानून समुदाय के अधिकारों को कमजोर कर सकता है. इससे मुस्लिम समुदाय में असुरक्षा और नाराजगी बढ़ सकती है, जिसका असर देश में राजनीतिक और सामाजिक माहौल पर पड़ सकता है. वक्फ संपत्तियों का इस्तेमाल मस्जिदों, मदरसों, कब्रिस्तानों और सामाजिक कल्याण कार्यों के लिए किया जाता है. अगर सरकार इस पर नियंत्रण बढ़ाती है तो इन संस्थाओं के संचालन पर असर पड़ सकता है. हालांकि सरकार का कहना है कि पारदर्शिता लाने और वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए यह कानून लाया जा रहा है.

आसानी से पास हो जाएगा बिल
लोकसभा में NDA गठबंधन के पास बहुमत है और बीजेपी के अहम सहयोगी दल JDU-TDP ने इस बिल का समर्थन करने का ऐलान किया है, जिससे साफ हो गया कि यह बिल आज लोकसभा में पास हो जाएगा. वहीं, एनडीए के सभी सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में मौजूद रहने और बिल के समर्थन में मतदान करने का निर्देश दिया है. विपक्ष और मुस्लिम संगठनों के विरोध के बावजूद सरकार इस बिल को पारित कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं, राज्यसभा में भाजपा के सहयोगी दलों के समर्थन और अन्य दलों के समर्थन से यह बिल पारित हो जाएगा. माना जा रहा है कि बीजेपी इस विधेयक को राज्यसभा में आसानी से पारित करा लेगी, क्योंकि इस बिल में उसके सहयोगी दलों के सभी सुझाव को शामिल किया गया है.

Trending news

;