Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगरम में सूरज नाम के शख्स ने कुरान, इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ एक वीडियो बनाया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो वायरल होने के बाद उलेमा ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की थी.
Trending Photos
Muzaffarnagar: बुढाना पुलिस ने सूरज कश्यप नाम के एक शख्स के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. दरअसल कश्यप ने शरीयत, कुरान, मुस्लिम समाज और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी के बारे में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसके साथ ही उसने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भी भड़काऊ बयान दिया था.
पुलिस ने आरोपी सूरज कश्यप के खिलाफ धारा 352, 351 (3) और 196 (1) लगाई है. दरअसल, जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिला अध्यक्ष मौलाना मुकर्रम अली कासमी और तहसील बरधाना अध्यक्ष हाफिज मुहम्मद शेर दीन ने एक इमरजेंसी बैठक की और तुरंत विद्वानों के एक डेलिगेशन से मुलाकात की और आरोपी की गिरफ्तारी और सोशल मीडिया से संबंधित वीडियो को हटाने की मांग की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
इस मीटिंग में मौलाना मुकर्रम अली कासमी और हाफिज शेर दीन ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें, क्योंकि पुलिस ने इस मामले में बेहतर कार्रवाई की है. इस डेलिगेशन में मौलाना गय्यूर, मुफ्ती आजाद, हाफिज अब्दुल गफ्फार, मौलाना अकील, कारी कामिल, कारी तालिब, कारी फरमान मुहम्मद ताहिर, हाफिज नईम अहमद आदि शामिल थे.
वीडियो में सूरज को 'उदयपुर फाइल्स' नाम की एक फिल्म के बारे में बात करते सुना जा सकता है, कश्यप कुरान और इस्लाम के पैगंबर के बारे में भी बहुत गलत बातें कह रहा है. मौलाना अरशद मदनी के खिलाफ वह काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है. यह वीडियो जब इलाके में फैला तो लोग भड़क गए.
उदयपुर फाइल्स एक फिल्म है जिसे राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया नाम के दर्जी की हत्या पर बनाया गया है. कन्हैया की हत्या दो लोगों ने उस वक्त कर दी थी जब उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर नुपूर शर्मा के बयान का समर्थन किया था.