Chhattisgarh News: भारत में धर्मांतरण के नाम पर जमकर राजनीति हो रही है. भाजपा धर्मांतरण को एक साजिश का हिस्सा बताती है. कई भाजपा शासित राज्यों में जबरन धर्मांतरण के खिलाप सख्त कानून भी बनाए गए हैं. इसी कड़ी में भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने का ऐलान कर दिया है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी सरकार सूबे में धर्मांतरण को रोकने के लिए एक कानून लाने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में रोज़ किसी न किसी इलाके से धर्मांतरण की घटना सामने आ रही है. इसीलिए धर्मांतरण के खिलाफ नया कानून लाने की घोषणा की गई है. CM विष्णु साय ने यह ऐलान शदाणी दरबार में आयोजित हिंदू राष्ट्रीय अधिवेशन में किया.
विधानसभा में पेश किया जाएगा मसौदा
उन्होंने हिंदू राष्ट्रीय अधिवेशन में अपने संबोधन के दौरान बताया कि उनकी सरकार धर्मांतरण पर कानून का मसौदा तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कानून के मसौदे को अगले सत्र में विधानसभा के पटल रखा जाएगा.
छत्तीसगढ़ में हे ऐसिया का सबसे बड़ा चर्च!
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के जसपुर में एशिया का सबसे बड़ा चर्च है, लेकि भाजपा के बड़े नेता दिलीप सिंह जूदेव और उनके बेटे प्रबल प्रताप जूदेव घरवापसी अभियान को मजबूती दी है.
इन राज्यों में धर्मांतरण पर है सख्त कानू
बता दें कि इससे पहले भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक में धर्मांतरण के खिलाफ कानून बना चुकी है या पहले से मौजूद कानून को और सख्त किया है.