HAJJ 2025: सऊदी अरब में हज को लेकर जोरो-शोरो के साथ तैयारियां की जा रही है. सरकार ने हज के दौरान बढ़ने वाली भीड़ और पेरशानी को ध्यान में रखते हुए पहले हज स्मार्ट बुक लॉन्च किया था. अब इस तैयारी की कड़ी में प्रशासन ने हेल्थ गाइड पोर्टल लॉन्च किया है. यह पोर्टल उर्दू सहित आठ भाषाओं में लॉन्च किया है.
Trending Photos
HAJJ 2025: सऊदी अरब में हज को लेकर जोरो-शोरो के साथ तैयारियां की जा रही है. सरकार ने हज के दौरान बढ़ने वाली भीड़ और पेरशानी को ध्यान में रखते हुए पहले हज स्मार्ट बुक लॉन्च किया था. अब इस तैयारी की कड़ी में प्रशासन ने हेल्थ गाइड पोर्टल लॉन्च किया है. यह पोर्टल उर्दू सहित आठ भाषाओं में लॉन्च किया है.
जल्द ही शुरू होने वाली हज यात्रा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने आठ भाषाओं में सभी हाजियों की सेहत का ध्यान में रखते हुए रोग जागरूकता पोर्टल लॉन्च किया है, जो हज के दौरान हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में तमाम सही जानकारी देगा. सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक इस पोर्टल में लोगों को गाइड्लन्स अरबी, अंग्रेजी, फ्रेंच, उर्दू, फारसी, इंडोनेशियाई, मलय और तुर्की भाषा दी जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय की हाजियों को अपील
एसपीए की रिपोर्ट में कहा गया है कि मक्का में हज के लिए अलग-अलग देशों से आने वाले लोगों की यात्रा और सेहक दोनों सही रहे, इसलिए स्वास्थ्य पोर्टल को कई भाषाओं में लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल में वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हाजियों मेनिंगोकोकल रोग, पोलियो और पीत ज्वर के खिलाफ टीकाकरण की भी सिफारिश की गई है, जो उनके मूल देश पर निर्भर करता है.
टीकाकरण की सलाह
मक्का के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाजियों को सलाह दिया है कि किसी भी बीमारी से साक्रमिंत लोग अपनी बीमारी से संबंधित दस्तावेज और हज के दौरान सही मात्रा में दवाइयां मूल पैकेजिंग में रखें. इसके साथ ही सिफारिश की गई है कि हाजियों को खसरा, पोलियो, चिकनपॉक्स और कण्ठमाला से बचाव के लिए टीका लगा होना चाहिए. अगर किसी ने यह टीकाकरण नहीं किया है, तो जल्द से कर लें.