Isreal-Hamas News: हमास ने अब गाजा पर हो रहे इजरायली हमले को रोकने के लिए मध्यस्थों के साथ राब्ता किया है. हमास ने सभी हमले को रोकने और नाकेबंदी को हटाने के उद्देश्य से प्रस्ताव भी पेश किया है, जिसे टाल दिया गया है.
Trending Photos
Isreal-Hamas News: आपसी सहमति के बावजूद भी इजरायल के हमले नहीं रुक रहे हैं. कभी आसमानी हमले तो कभी गोलाबारी की खबरें मिलती है, इजरायल के इस नरसंहार को देखते हुए हमास ने ऐलान किया है कि वह इजरायल के नरसंहार को रोकने के लिए मध्यस्थों के लगातार संपर्क बनाए हुए है. साथ ही सभी नाकेबंदी को हटाने के इरादे से सभी प्रस्तावों पर जिम्मेदारी से काम कर रहा हैं.
मीडिया एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एक प्रेस बयान में हमास के प्रवक्ता अब्दुल लतीफ अल-क़ानू ने कहा , "आंदोलन ने मध्य पूर्व में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दूत स्टीव विटकॉफ द्वारा रखे गए प्रस्ताव को अस्वीकार नहीं किया है, बल्कि इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.
समझौते को पलटकर हमले को बढ़ाया जा सके
इसके अलावा हमास के प्रवक्ता अल-क़ानू ने इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर समझौते के खिलाफ जाने के लिए और युद्ध को फिर से शुरू करने का इल्जाम लगाया है. प्रवक्ता ने कहा, " इजरायल ने क्रॉसिंग बंद करके, मानवीय सहायता के प्रवेश को रोककर और बातचीत के दूसरे फेश को शुरू करने से इनकार करके अपनी नाकाबंदी को कड़ा कर दिया है, ताकि समझौते को पलटा जा सके और संघर्ष को बढ़ाया जा सके."
उन्होंने कहा, "हमास समझौते को बनाए रखने के लिए पाबंद है और फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ आगे के हमले को रोकने और किए गए कब्जे के बारे में जवाबदेह है. इन तमाम बातों के लिए मध्यस्थों के साथ लचीले ढंग से जुड़ना जारी रखेगा." मंगलवार यानी कि 18 मार्च की सुबह, इजरायल ने गाजा में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए है. हमले में 400 से अधिक लोग मारे गए है. साथ ही 19 जनवरी को लागू किए गए एक सीजफायर को तोड़ दिया है.
प्रस्ताव को किया खारिज
हमास के प्रवक्ता के बयान पर इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने जवाब दिया है. उन्होंने ने कहा है कि हवाई हमले इसलिए किए गए क्योंकि हमास ने 1 मार्च को समाप्त हुए गाजा सीजफायर समझौते के पहले फेश को आगे बढ़ाने के लिए इजरायली और अमेरिकी प्रस्तावों को खारिज कर दिया था. इजरायल द्वारा भेजे गए इस प्रस्ताव में सीजफायर के पहले फेश को बढ़ाने और हमास द्वारा बंदी बनाए इजरायली नागरिकों को रिहा करने की मांग की गई थी.
अमेरिका प्रशासन को हमले की पहले से जानकारी थी- विदेश मंत्री गिदोन सार
हमास द्वारा खारिज किए गए प्रस्ताव के बाद नेतन्याहू ने धमकी दी थी. जिसनें उन्होंने कहा कि इजरायल गाजा के इलाकों में अपने नए हमले को बढ़ाएगा और "अब से गाजा युद्धविराम पर बात महज आग के नीचे होगी." इस बीच इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा कि अमेरिका प्रशासन के अधिकारियों को गाजा पर किए गए हमलों के बारे में पहले से ही बता दिया गया था, और उन्होंने इसका सपोर्ट किया."
जबकि गाजा पर किए गए इजरायली हवाई हमलों की अंतरराष्ट्रीय समुदाय हमले की निंदा की गई है.