Malta Recognize Palestine State: माल्टा के प्रधानमंत्री ने ऐलान किया है कि उनका देश फिलिस्तीन को एक स्टेट के रूप में मान्यता देगा. उन्होंने कहा है कि माल्टा की सरकार पर फिलिस्तान को मान्यता देने के लिए माल्टा के नागरिकों और वहां कि दक्षिणपंथी विपक्षी पार्टी के दबाव हैं. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Malta Recognize Palestine State: फ्रांस और ब्रिटेन के बाद माल्टा ने भी फिलिस्तीन को राज्य के रूप में मान्यता देने की बता कही है. माल्टा के प्रधानमंत्री रॉबर्ट अबेला ने बीते मंगलवार की शाम को कहा कि माल्टा सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान फ़िलिस्तीन को राज्य के रूप में मान्यता देगा.
माल्टा के प्रधानमंत्री रॉबर्ट अबेला ने यह घोषणा ब्रिटेन की ओर से फिलिस्तीन को राज्य के रूप में मान्यता देने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद की. दरअसल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इजरायल गाजा में मानवीय सहायता नहीं जाने देता, वेस्ट बैंक में अपने अतिक्रमण को नहीं रोकता और गाजा के लिए दिर्घकालीन कदम नहीं उठाता तो ब्रिटेन सिंतबर के महीने में UN में फिलिस्तीन को एक राज्य के रूप में मान्यता देगा.
मिडिल ईस्ट में शांति स्थापित करने के लिए माल्टा ने किया बड़ा ऐलान
माल्टा के प्रधानमंत्री रॉबर्ट अबेला ने एक फ़ेसबुक पोस्ट में कहा कि माल्टा का यह रुख मिडिल ईस्ट में स्थायी शांति के प्रयासों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने बताया कि माल्टा की सरकार पर फ़िलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने के लिए अपने ही नागरिकों से दबाव बढ़ रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि माल्टा के दक्षिणपंथी विप ने भी फिलिस्तीन को राज्य के रूप में तत्काल मान्यता देने का आह्वान किया था.
फिलिस्तीन का समर्थन हमेशा करता है माल्टा!
बता दें कि भूमध्यसागरीय यूरोपीय संघ के देश माल्टा का फ़िलिस्तीन के मुद्दों पर समर्थन का इतिहास रहा है. माल्टा ने हमेशा से फिलिस्तीन मामले पर द्वी-राष्ट्र समाधान के प्रयासों का समर्थन किया है.
जून के महीने में ही फिलिस्तान को मान्यता देने की थी प्लानिंग-PM अबेला
PM अबेला ने पहली बार मई में फ़िलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने की योजना की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि यह जून में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में माल्टा फिलिस्तीन को राज्य के रूप में मान्यता देगा. लेकिन, संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन स्थगित होने की वजह से माल्टा, फिलिस्तीन को राज्य का दर्जा नहीं दे पाया.
फ्रांस ने फिलिस्तीन के लिए दुनिया से किया बड़ा आह्वान
फ्रांस के राष्ट्रपति इसी महीने एक बड़ा ऐलान किया कि फ्रांस, फिलिस्तीन को एक राज्य के रूप में मान्यता देगा. उन्होंने कहा कि सितंबर में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के दौरान फिलिस्तीन को राज्य के रूप में मान्यता देंगे. इसके साथ ही उन्होंने दुनिया तमाम ऐसे देशों से आह्वान किया कि जिन देशों ने फिलिस्तीन को मान्याता नहीं दी है, वे फिलिस्तान को मान्याता दें.