Ramadan News: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने रमजान के महीने में मुसलमानों से एक खास अपील की है. उन्होंने कहा है कि अमिर मुस्लिम सामने आए और गरीबों में जकात को सही तरीके से तकसीम करें. इस काम को अच्छे से करने पर मुस्लिम समाज में मौजूद गरीबी खत्म हो सकती है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Ramadan News: रमजान का पाक महीना खत्म होने को है, इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी हैसियत के मुताबिक अर्जित धन में से तय अनुपात में जकात निकालते हैं, और जरूरतमंदों में तकसीम कर देते हैं. इस बीच बरेली के एक मौलाना और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुस्लिम समुदाय को सलाह देते हुए एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि मुल्क के अमिर मुस्लिम रमजान के इस पाक महीने में अपने जकात को गरीब मुस्लमों में सही से तकसीम करें ताकि भारत में मौजूद मुस्लिम समुदाय की गरीबी को कम किया जा सके.
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा है कि कुछ दिनों में रमाजान का पाक महीना खत्म हो जाएगा. ऐसे में उन्होंने मुसलमानों से अपील की है कि वह जकात का निजाम कायम करें. उन्होंने कहा कि इस्लाम में जकात का एक अच्छा कॉंसेप्ट है, जिस्में मालदार मुसलमान को अपने गरीब मुस्लिम भाइयों को जकात दे कर माली तौर पर मदद करने का हुकूम है. उन्होंने कहा कि अगर भारत में मुसलमान जकात के कॉंसेप्ट को अच्छे से अपना ले तो मुल्क के मुसलमानों के भीतर मौजूद गरीबी, भुखमरी जैसी गंभीर समस्या खत्म हो जाएगी.
शहाबुद्दीन रजवी ने सोमवार 24 मार्च को अपने एक बयान में कहा कि बैतुलमाल में तमाम मुस्लिम अपने जकात का पैसा जमा करें, और बैतुलमाल में गरीब कमजोर बेवा लोगों की लिस्ट हो. लिस्ट का सर्वे कराने के बाद उसका पैसा उन जरूरतमंद गरीब मुस्लिमों पर खर्च किया जाय, जहां पिछड़े, और पसमांदा के इलाके हैं, वहां पर मदरसे, स्कूल अस्पताल खोले जाएं, और गरीब बच्चों को फ्रि में तालीम दी जाय.
उन्होंने कहा कि जो पढ़े लिखे बेरोजगार है, उन्हें जकात के पैसे से रोजगार मुहैया कराया जाए, उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने की ताकत दी जाए. रजवी ने कहा कि भारत का मुस्लिम जकात को अपना ले, तो एक भी मुस्लिम गरीब नहीं बचेगा. उन्होंने आगे कहा कि इस काम को अच्छे से करने के बाद समाज में बदलाव आएगा, जैसे जो लोग हुकूमत के आगे हाथ फैलाए खड़े हैं, और उनसे भीख मांगते हैं, यह सब खत्म हो जाएगा.