AMU News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक छात्र को गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
Trending Photos
AMU News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में 11th क्लास के एक स्टूडेंट की आज यानी 1 मार्च को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, प्रतिद्वंद्वी छात्र समूहों के बीच झड़प के बाद यह घटना हुई.
कैसे हुआ ये हादसा
एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि मृतक मोहम्मद कैफ, एएमयू के सर सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ब्वॉयज) में 11वीं कक्षा का छात्र था. इस पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि मोहम्मद कैफ तीन अन्य लोगों के साथ अपने स्कूटर पर बैठा था, तभी दोपहिया वाहनों पर सवार कुछ युवक और कुछ अन्य मौके पर पहुंचे और उनके बीच आपस में झगड़ा शुरू हो गया.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर ने क्या कहा?
उन्होंने आगे बताया कि कुछ ही देर बाद उनमें से एक ने कैफ पर गोली चला दी और उस पर धारदार हथियार से हमला भी किया. जब आस-पास खड़े लोगों ने शोर मचाया तो पुलिस और यूनिवर्सिटी के सुरक्षा कर्मचारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही बदमाश भाग निकले. गंभीर रूप से घायल कैफ को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सिविल लाइंस इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभय पांडेय ने बताया कि पुलिस पीड़ित के परिवार की शिकायत के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
इससे पहले भी एक छात्र ने की थी आत्महत्या
गौरतलब है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है. हाल ही में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. इस छात्र ने आत्महत्या कैसे की, इसकी जांच की जा रही है. वहीं छात्रों ने दावा किया था कि आत्महत्या करने वाला छात्र डिप्रेशन से ग्रसित था.