मौलाना रशीदी के गालों पर सपा नेता ने जड़ा जोरदार थप्पड़, डिंपल यादव का है मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2860676

मौलाना रशीदी के गालों पर सपा नेता ने जड़ा जोरदार थप्पड़, डिंपल यादव का है मामला

Maulana Sajid Rashidi: मौलाना साजिद रशीदी को डिंपल यादव के पहनावे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पर गया. सपा नेता श्याम सिंह भाटी ने कैमरे के सामने मौलाना रशीदी के गालों पक थप्पड़ जड़ दिया. इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

 

मौलाना रशीदी के गालों पर सपा नेता ने जड़ा जोरदार थप्पड़, डिंपल यादव का है मामला

Maulana Sajid Rashidi: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर समाजवादी नेता ने हमला कर दिया. यह हमला तब हुआ, जब मौलाना और समाजवादी नेता श्याम सिंह भाटी एक टीवी डिबेट कर रहे थे. सपा नेता श्याम सिंह भाटी का कहना है कि मौलाना एक बार फिर से उसी बात को दोहराने की कोशिश की. इस दौरान श्याम सिंह भाटी ने मौलाना रशीद के गालों पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद मौलाना ने कहा है कि वह इस मामले पर कानूनी रास्ता अपनाएंगे. उन्होंने कहा कि यह हमला सुनियोजित था और उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज भी आ रहे थे. 

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को डिंपल यादव के पहनावे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पर गया. गुजिश्ता मंगलवार को मौलाना साजिद रशीदी को नोएडा के सपा नेता श्याम सिंह भाटी ने एक मीडिया चैनल पर कैमरे के सामने थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस घटना की निंदा की. वहीं, अधिकतर लोगों ने सही करार दिया.

कैमरे के सामने मौलाना रशीदी को मारा थप्पड़
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति मौलाना रशीदी के पास जाता है और अचानक से हमला कर देता है. वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान सपा नेता श्याम सिंह भाटी के रूप में हुई है. सपा नेता के साथ एक दीगर नौजवान भी थप्पड़ चलाता दिख रहा है. वहां मौजूद लोग और सुरक्षा कर्मी बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया. 

थप्पड़ कांड पर मौलाना रशीदी ने क्या कहा?
मौलाना ने कहा कि यह हमला पूर्व नियोजित था, और उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर जानबूझकर साझा किए गए रूप में वर्णित किया। उनका कहना है कि उन्हें पहले से धमकियाँ मिल रही थीं, और वे आगे पुलिस में कार्रवाई करेंगे. 

विवाद की शुरुआत कहां से हुई?
गौरतलब है कि इस विवाद की शुरुआत पारलियामेंट्री मस्जिद में सांसद मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी के साथ अखिलेश यादव, डिंपल यादव और इकरा हसन समेत कई सपा नेता के जाने और वहां ली गई एक फोटो से हुई. मौलाना रशीदी ने एक टीवी डिवेट के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए मस्जिद में सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर सवाल उठाए. 

आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में मौलाना पर दर्ज है FIR
इस घटना के बाद मौलाना रशीदी विवोदों के केंद्र में आ गए. मौलाना के खिलाफ  SP नेता प्रवेश यादव ने लखनऊ के विभूति खंड पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई, जिसमें मौलाना पर BNS की धारा 79 (महिला की लज्जा भंग), 196 (समुदाय विभाजन), 197 (राष्ट्र एकता के खिलाफ विचार) और आईटी एक्ट के तहत भी आरोप लगाए गए हैं.

Trending news

;