इन अरब देशों के नेता पहुंचे अमेरिका; राष्ट्रपति ट्रंप से गाजा सीजफायर पर की ये ज़रूरी मांग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2843886

इन अरब देशों के नेता पहुंचे अमेरिका; राष्ट्रपति ट्रंप से गाजा सीजफायर पर की ये ज़रूरी मांग

Gaza War: अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप और कतर के प्रधानमंत्री  के गाजा में सीजफायर के मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई है. साथ ही बहरीन के युवराज के साथ भी ट्रंप ने मुलाकात की है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 

इन अरब देशों के नेता पहुंचे अमेरिका; राष्ट्रपति ट्रंप से गाजा सीजफायर पर की ये ज़रूरी मांग

Gaza War: इस वक्त अरब के दो महत्वपूर्ण देश के बड़े नेता अमेरिका के दौरे पर हैं.  यहां ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं का स्वागत किया. साथ ही गाजा में सीजफायर समझौता कराने के मुद्दे पर बातचीत हुई है. इसके साथ ही अरब देशों के साथ आर्थिक संबंध को और मजबूत करने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है. 

दरअसल, कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम और बहरीन के युवराज सलमान बिन हमद अल खलीफा अमेरिका की अधिकारिक यात्रा पर गए हैं. राष्ट्रपति ट्रप ने बीते बुधवार को कतर के प्रधानमंत्री से मिलने से पहले बहरीन के युवराज से मुलाकात की. 

राष्ट्रपति ट्रंप ने कतर के प्रधानमंत्री समेत उनके परिवार वालों के लिए प्राइवेट डिनर की दावत रखी. दोनों नेताओं ने बुधवार की शाम को डिनर किया. साथ ही गाजा में सीजफायर सुनिश्चित करने के मुद्दे पर चर्चा की है. दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय मुद्दों को सुलझाने और राजनयिक संबंधों को बढ़ावा देने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है. 

कतर की राजधानी दोहा में हमास के अधिकारियों और इजरायली डेलिगेशन के बीच सीजफायर वार्ता पर चर्चा हो रही है. कतर, मिस्र और अमेरिका के अधिकारी इस वार्ता में मध्यस्थ के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. यह वार्ता अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के जरिए सीजफायर के प्रस्ताव पर हो रही है. इस प्रस्ताव के मुताबिक गाजा में 60 दिनों के लिए सीजफायर लागू होंगे और हमास को इजरायली बंदियों को रिहा करना होगा. हमास की तरफ से स्थायी सीजफायर की मांग की गई थी, जिसके बाद ट्रंप ने कहा है कि वह इजरायल के जरिए गाजा पर हमले नहीं होने देंगे. हाल ही राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि कुछ ही हफ्तों में दोनों पक्षों के बीच सीजफायर हो सकता है. 

गौरतलब है कि गाजा में पिछले 21 महीने से इजरायली फौज लगातार बमबारी कर रही है. इन हमलों से 58 हजार गाजावासियों की मौत हो गई है, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें हैं. साथ ही गाजा में मानवीय संकट की स्थिति बनने का डर है. क्योंकि इजरायली हमले से गाजा पूरी तरह बर्बाद हो गया है. वहां के लोग जिंदा रहने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवीय सहायता पर निर्भर हैं. 

Trending news

;