Loudspeaker ban in UP: रमजान का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार की लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान से मुस्लिम समाज नाराज है. मुस्लिम समुदाय ने प्रशासन से रमजान के महीने में लाउडस्पीकर के इस्तमाल के लिए इजाजत मांगी है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Loudspeaker ban in UP: रमजान का पाक महीना 2 मार्च यानी आज से शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर का मुद्दा फिर से सुर्खियों में है. उत्तर प्रदेश प्रशासन ने रमजान के महीने में सेहरी और इफ्तार के समय मस्जिदों से लाउडस्पिकर बजाने पर गाइडलाइन जारी की है. इस निर्देश के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग चिंता में हैं. खबर है कि उत्तर प्रदेश के बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने प्रशासन से रमजान के महीने में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकर मस्जिदों पर लाउडस्पीकर और तेज आवाज के खिलाफ अभियान चला रही है. ऐसे में यूपी के कई इलाकों के मस्जिदों से लाउजस्पीकर उतरवाने की कार्रवाई देखने को मिली है. रमजान के महीने में प्रशासन की सख्ती को देखते हुए बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने प्रशासन से रमजान के महीने में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी है. उन्होंने प्रशासन से रमजान के महीने में लाउडस्पीकर के इस्तमाल पर अपील करते हुए कहा कि रमजान का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में मुस्लिमों को रोजा रखना और शाम में तोड़ना होता है. ऐसे में लाउडस्पीकर से ऐलान होने से लोगों को सेहरी और इफ्तार करने में आसानी होती है.
शहाबुद्दीन ने आगे कहा कि सरकार भेदभावपूर्ण काम न करे. हाई कोर्ट का ऑर्डर सभी मजहब के लिए है, फिर मुस्लिमों को क्यों टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि सरकार इंसाफ के साथ काम करे. ताकि, लोगों और मुसलमानों का विश्वास सरकार और प्रशासन पर बना रहे.
दरअसल, आदालत के तरफ से पहले ही लाउडस्पीकर, डीजे बजाने और उसके वॉल्यूम से जुड़े दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार पिछले कई सालों से मस्जिद और दीगर धार्मिक जगहों पर लाउडस्पीकर की जांच कर कार्रवाई कर रही है. इस बीच रमजान की शुरूआत पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अकीदतमंदों को शुभकामनाएं दी है. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी धार्मिक स्थल (मस्जिद) से बाहर तेज आवाज नहीं आनी चाहिए. बता दें, योगी ने यह निर्देश अधिकारियों के साथ एक बैठक में दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी के मजहब का सम्मान है. लेकिन प्रदेश के कई क्षेत्रों से मस्जिद में तेज लाउडस्पीकर बजाने की शिकायतें आ रही है. उन्होंने आगे कहा कि सभी के आस्था का सम्मान है पर किसी को तकलीफ पहुंचाने की इजाज़त नहीं दी जा सकती है.
हाल ही में उत्तर प्रदेश के संभल जिले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष असद अब्दुल्ला ने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने जिलाधिकारी से अपील करते हुए कहा कि रमजान के महीने में इफ्तार और सेहरी के वक्त 1 मिंट के लिए लाउडस्पीकर बजाने की इजाजत दे दी जाए.