जमीन का एक टुकड़ा बेचकर 83 साल के इस एक्टर ने कर ली ₹855 करोड़ की कमाई, बैंक अकाउंट में पड़े हैं ₹1512 करोड़,कौन हैं खरीदार ?
Advertisement
trendingNow12789666

जमीन का एक टुकड़ा बेचकर 83 साल के इस एक्टर ने कर ली ₹855 करोड़ की कमाई, बैंक अकाउंट में पड़े हैं ₹1512 करोड़,कौन हैं खरीदार ?

Jitendra Property Deal: मायानगरी मुंबई की माया किसी से छिपी नहीं हैं.  बॉलीवुड की चमक, बिजनेस टायकून का घर, कभी न सोने वाला शहर अपने रियल एस्टेट डील्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है. कभी यहां 400-500 करोड़ में फ्लैट बिक जाते हैं तो कभी जमीन. अब एक डील फिर से सूर्खियां बंटोर रहा है.

जमीन का एक टुकड़ा बेचकर 83 साल के इस एक्टर ने कर ली ₹855 करोड़ की कमाई, बैंक अकाउंट में पड़े हैं ₹1512 करोड़,कौन हैं खरीदार ?

Jitendra Property: मायानगरी मुंबई की माया किसी से छिपी नहीं हैं.  बॉलीवुड की चमक, बिजनेस टायकून का घर, कभी न सोने वाला शहर अपने रियल एस्टेट डील्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है. कभी यहां 400-500 करोड़ में फ्लैट बिक जाते हैं तो कभी जमीन. अब एक डील फिर से सूर्खियां बंटोर रहा है. 855 करोड़ रुपये में हुई ये प्रॉपर्टी डील चर्चा में है. मुंबई के पॉश इलाकों में से एक अंधेरी कॉर्मिशियल और रेसिडेंशियल हब बन गया है. बड़े-बड़े ऑफिसेस से लेकर जानी-मानी हस्तियों के घर इस इलाके में है.  

855 करोड़ रुपये में बिकी जमीन 

दरअसल ये डील बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र (Jitendra) से जुड़ा है. भले ही वो फिल्मों से दूर हो, लेकिन करोड़ों की संपत्ति उनके पास है. हाल ही में जितेंद्र ने अंधेरी स्थित अपनी एक प्रॉपर्टी बेची है. मई 2025 इस प्रॉपर्टी के लिए जितेंद्र को 855 करोड़ रुपए मिले हैं. ये जमीन एक्टर के बेटे तुषार कपूर ने बेची है. इस सौदे में 8.69 करोड़ रुपये तो सिर्फ स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई गई है. 

किसने खरीदी जितेंद्र की जमीन

मुंबई के अंधेरी स्थित प्रॉपर्टी डील में 9664.68 वर्ग मीटर यानी करीब 2.39 एकड़ के दो प्लॉट शामिल है, जो एक दूसरे से सटे हुए हैं. मुंबई के सबसे पॉश इलाके अंधेरी में स्थिति इस प्लॉट में बालाजी आईटी पार्क बना है.  वही तीन बिल्डिंग भी बनी हुई है. इस प्रॉपर्टी को जानी-मानी डेटा कंपनी एनटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर्स एंड क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से खरीदी है.  

कितनी है एक्टर की प्रॉपर्टी  

जितेंद्र ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. अब उनकी बेटी एकता कपूर टीवी स्क्रीन की क्वीन है. बालाजी प्रोडक्शन के तहत फिल्में, वेब सीरीज, टीवी सीरियल बनती है. उनके बेटे तुषार कपूर फिल्मों के साथ-साथ फैमिली बिजनेस संभालते हैं. अगर जितेंद्र के नेटवर्थ की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 1512 करोड़ रुपये बताई जाती है. 

Trending news

;