Anil Ambani Debt: अनिल अंबानी इन दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3,000 करोड़ रुपये के यस बैंक लोन धोखाधड़ी जांच मामले में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की. खबर आने के बाद रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में भारी गिरावट आई.
Trending Photos
Anil Ambani : उद्योगपति अनिल अंबानी इन दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3,000 करोड़ रुपये के यस बैंक लोन धोखाधड़ी जांच मामले में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की. खबर आने के बाद रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में भारी गिरावट आई. मार्केट सेंटीमेंट बिगड़ा और गिरते बाजार का दवाब दिखा, लेकिन ईडी की कार्रवाई हो चुकी. तमाम निगेटिव खबरों के बीच अब अनिल अंबानी के लिए पॉजिटिव खबरें आ रही हैं. अनिल अंबानी वापसी की तैयारियों में पहले से जुड़े हैं अब इस खबर ने उनकी खुशी को दोगुना कर दिया है.
अनिल अंबानी की कंपनियां कर रही वापसी
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra Shares) घाटे से मुनाफे में आ गई है. FY26 की पहली तिमाही में उसने 59.84 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है. जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 233.74 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. अपनी नीतियों में बदलाव कर अनिल अंबानी की कंपनियां वापसी कर रही है.
कर्ज मुक्त कंपनी पर बढ़ा निवेशकों का भरोसा
अनिल अंबानी ने अपने बिजनेस स्ट्रेटजी बदली है. उन्होंने कर्ज को खत्म करने पर फोकस बढ़ाया है. इसी नीति के तहत उन्होंने रिलायंस इन्फ्रा को पूरा कर्ज चुकाकर इसे अब पूरी तरह से कर्जमुक्त करवा लिया है. कर्ज के जंजाल से बाहर निकलते ही इस कंपनी पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा. कंपनी को नए ऑर्डर मिलने लगे. देश में ही नहीं विदेशों में भी कंपनी को नए ऑर्डर मिल रहे हैं. यही वजह है कि कंपनी घाटे से मुनाफे में लौट रही है. रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में जान लौट रही है.
रिलायंस इंफ्रा के शेयर
कंपनी के शेयर कुछ वक्त पहले तक भारी बिकवाली से जूझ रहे थे. इसके शेयर टूट रहे थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई. रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का मार्केटकैप 1.9 गुना बढ़ा है. मई 2025 तक रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर की नेट वर्थ 8,428 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,287 करोड़ रुपये हो गई. रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में 40 फीसदी तक रिटर्न दिया है. एक साल में रिलायंस इन्फ्रा के शेयर 68 फीसदी तक चढ़ चुके हैं. पांच सालों में इस शेयर ने 1100 फीसदी तक रिटर्न दिया है.